Ads (728x90)

भिवंडी। एम हुसेन ।भिवंडी एस टी स्टैंड से नागांव जाने वाली मुख्य सड़क पर एमएमआरडीए के ठेकेदार द्वारा बनाई जा रही नई सीसी सड़क के लिए खोदे गए गड्ढे गणेश विसर्जन मार्ग में भारी अड़चन निर्माण करने की संभावना है । बरसात मे पानी से भरे, खुले पड़े गड्ढों से नागरिकों को आवागमन में हो रही है भारी परेशानी , साथ ही रोड पर यातायात बाधित की समस्या बढ़ गई है। और आए दिन बाइक चालक गड्ढों में गिरकर चोटिल हो रहे हैं । स्थानीय समाज सेवक व शांतता कमेटी सदस्य लतीफ बाबा ने मनपा आयुक्त व भिवंडी पुलिस उपायुक्त को दिए गए ज्ञापन में गड्ढों को गणेशोत्सव से पूर्व गड्ढों को भरने व मरम्मत  करने की मांग की है।
भिवंडी मनपा आयुक्त व भिवंडी पुलिस उपायुक्त को दिए गए ज्ञापन में समाजसेवक लतीफ़ बाबा ने बताया है कि एस टी स्टैंड से नागांव की ओर जाने वाली मुख्य सड़क स्थित मदीना चौक, सहारा होटल के सामने, बेताल पाड़ा में एमएमआरडीए के ठेकेदार द्वारा सीसी सड़क निर्माण के लिए बड़े-बड़े गड्ढे दो माह पूर्व से खोदकर छोड़ दिए गए हैं और बरसात के कारण सड़क निर्माण का कार्य फिलहाल बंद है। जिसके कारण इस सर्कल पर यातायात बाधित की समस्या हर समय बनी रहती है। जिससे नागरिकों को आवागमन में भारी कठिनाईयों का सामना करना पड रहा है। आगामी सप्ताह में दहीहंडी, गणेश उत्सव, मोहर्रम जैसे बड़े त्यौहार आने वाले हैं। इसी मार्ग से गणेश उत्सव विसर्जन के लिए दर्जनों भारी भरकम गणेश मूर्तियां तिलक घाट पर विसर्जन के लिए जाती हैं। जिसके कारण गणेश मूर्तियों के विसर्जन हेतु जुलूस निकालने पर विसर्जन मार्ग में भारी अड़चनों के कारण विषम परिस्थिति निर्माण होने से इंकार नहीं किया जा सकता  है । जिसे टालने के लिए उक्त गड्ढों को शीघ्र रूप से भर कर या गड्ढों की यथोचित मरम्मत कर त्यौहार को निर्बाध रुप से संपन्न कराने हेतु तत्काल प्रभाव से आवश्यक कदम उठाया जाना बेहद जरूरी है।

Post a Comment

Blogger