Ads (728x90)

भिवंडी।एम हुसेन ।भिवंडी शहर के नागांव  सलामतपुरा क्षेत्र स्थित संचालित अंसारी साफिया गर्ल्स उर्दु हायस्कूल में कक्षा दसवीं में पढ़ने वाली छात्रा यूनिट टेस्ट की परीक्षा संपन्न होने के बाद स्कूल  के पांचवे महले से कूदकर  आत्महत्या करने की सनसनीखेज  घटना घटित हुुई है।उक्त घटना में गंभीर जखमी होने वाली १४ वर्षीय मुबश्शिरा  बानो नूरुद्दीन शेख को मुंबई के जे जे अस्पताल में उपचार हेतु लेकर  जा रहे थे परंतु उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया,इस घटना के बाद क्षेत्र में शोक व्याप्त है व्यक्त
       गौरतलब है कि  भिवंडी शहर के फातमा नगर स्थित रहने वाली मुबश्शिरा बानो नूरुद्दीन शेख जो अंसारी साफिया र्गल्स उर्दु हायस्कूल में कक्षा दसवीं में पढती थी। स्कूल में यूनिट टेस्ट की परीक्षा शुरु थी जिसमें आज इतिहास राज्यशास्त्र  विषय का पेपर था। इसलिए सुबह साढ़े सात बजे
मुबश्शिरा बानो नूरुद्दीन शेख यह स्कूल आई व पहले महले पर क्लास रूम में परीक्षा देने के लिए बैठी।और साढे नौ बजे पेपर  समाप्त होने के बाद मुबश्शिरा पहले महले से पांचवे महले पर जाकर वहां की गैलरी से उसने लगभग दस बजे नीचे कूदकर  आत्महत्या कर ली ।
           मुबश्शिरा बानो नूरुद्दीन शेख  द्वारा कूदने के कारण स्कूल के प्रांगण में जोरदार आवाज आई उस समय कुछ परीक्षा देने के बाद खडी हुई छात्राओं को जोरदार   आवाज सुनाई दी और वह दौडकर आईं। तत्काल स्कूल प्रशासन भी वहां पहुंचा और जखमी मुबश्शिरा बानो नूरुद्दीन शेख को
 उठाकर वंजारपट्टी स्थित निजी अस्पताल में  उपचार हेतु लेकर गए परंतु उन्हें सरकारी अस्पताल लेकर जाने के लिए सलाह दिया  ।उसके बाद स्वर्गीय इंदिरा गांधी स्मृती उपजिला अस्पताल लेकर गए जहां प्रथमोपचार कर  उसे  उपचार हेतु जे जे अस्पताल भेज दिया गया।  परंतु उपचार हेतु जाते समय  रास्ते में ही उसकी मृत्यु हो गई।
   उक्त घटना की जानकारी  स्थानिक शांतीनगर पुलिस स्टेशन को देरी से  मिलने के पश्चात पुलिस  घटनास्थल पर  पहुंची और इस घटना बाबत जानकारी लेने का  प्रयत्न कर रही है।

Post a Comment

Blogger