भिवंडी। एम हुसेन ।भिवंडी शहर से सटे काटईगांव स्थित के.टी.इंडस्ट्रीज नामक कारखाने के मुख्य गेट के सामने के खिडकी की लोहे की जाली तोडकर यहीं से भीतर प्रवेश कर अज्ञात चोरों ने लगभग १ लाख रुपये कीमत का तांबे का के ६ बंडल व ६ हजार रुपये नकद रकम इस प्रकार कुल १ लाख ६ हजार रुपये का माल चोरी कर फरार होने की घटना घटित हुुई है। उक्त घटना बाबत कारखाने के व्यवस्थापक धनेश भरत जैन ने निजामपूर पुलिस स्टेशन में अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है जिसकी विस्तृत जांच एपीआय अमोल दाभाडे कर रहे हैं।
Post a Comment
Blogger Facebook