Ads (728x90)

 भिवंडी। एम हुसेन ।भिवंडी के अंजुरफाटा स्थित सोनू चौटडा के यार्न ट्विस्टिंग  कारखाने में अलस्सुबह अचानक भीषण आग लग गई, संयोग से कारखाना चल रहा था। कारखाने में काम करने वाले मजदूर आग लगते ही उसे बुझाने का प्रयास करने लगे  लेकिन कारखाने में बड़े पैमाने पर कच्चा माल जमा  होने के कारण आग  बड़ी तेजी से पूरे कारखाने को अपनी चपेट में ले लिया था। आग लगने की सूचना मिलते ही अग्निशमन दल की दो गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचकर आग को नियंत्रित करने के लिए हरसंभव प्रयास की। लेकिन अग्निशमन दल के जवान लगभग तीन घंटे तक कड़ी मशक्कत करने के बाद आग पर जब तक नियंत्रण पाए तब तक कारखाने की मशीनरी सहित लाखों रूपये का माल जलकर ख़ाक हो गया। 
 अंजुरफाटा स्थित बद्रा कंपाउंड स्थित चंदन पार्क में यार्न ट्विस्टिंग करने के लिये सोनू चौटडा का  वेदांत टेक्सराइज्ड कारखाना संचालित है। बताया जाता है कि कारखाने के पास ही लगे बिजली के ट्रांसफार्मर से स्पार्क होने के कारण बड़ी तेजी से विस्फोट हुआ, जिसके बाद कारखाने में बिजली आपूर्ति करने के लिए ट्रांसफार्मर से लगे केबल में भी आग लग गई थी। बिजली आपूर्ति करने वाले केबल में आग लगने के कारण यार्न ट्विस्टिंग कारखाने में भी आग लग गई थी। कारखाने में आग लगते ही उसमें काम करने वाले मजदूरों ने कारखाने में रखा अग्नि प्रतिरोधक यंत्र से आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन आग बड़ी तेजी के साथ पूरे कारखाने में फ़ैल गई, जिसकारण कारखाने में काम करने वाले मजदूर अपनी जान बचाकर सुरक्षित बाहर निकल गए। यार्न ट्विस्टिंग कारखाने में आग लगने की सूचना मिलते ही अग्निशमन दल की दो गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गई थी, लेकिन तब तक आग कारखाने के पहले महले से भूमितल तक पहुंच गई थी। अग्निशमन दल के जवान लगभग तीन घंटे तक कड़ी मशक्कत के बाद जब तक आग  काबू पाए तब तक कारखाने में भरा लाखों रूपये का कच्चा माल एवं मशीनरी आदि जलकर ख़ाक हो गई थी।

Post a Comment

Blogger