कल्याण रोड शास्त्रीनगर भिवंडी स्थित जे.जे. गुप्ता हिंदी हाईस्कूल के शिक्षकों,शिक्षकेत्तर कर्मचारियों सहित छात्र-छात्राओं द्वारा कोल्हापुर,सांगली एवं सतारा जिले के बाढ़ पीड़ितों की आर्थिक सहायता करने के लिए 53 70 रूपये जमा किया गया।उक्त जमा राशि विद्यालय द्वारा मुख्यमंत्री सहायता निधि में जमा कर दिया गया है।
गौरतलब है कि जे.जे. गुप्ता हिंदी हाईस्कूल द्वारा कोल्हापुर,सांगली एवं सतारा जिले के बाढ़ पीड़ितों की आर्थिक सहायता करने के लिए सर्वप्रथम 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रक्षाबंधन कार्यक्रम के साथ बाढ़ग्रस्त निधि जमा करने का आयोजन किया गया था। जिसमें छात्रों को राखी बांधने के बाद उपहार के रूप में मिले पैसे को छात्राओं ने बाढ़ग्रस्त निधि में जमा कर दिया था। इसके बाद 20 अगस्त को स्कूल के शिक्षकों,शिक्षकेत्तर कर्मचारियों सहित छात्र-छात्राओं ने भी बाढ़ग्रस्त परिवारों की आर्थिक सहायता के लिए स्वेच्छा से बाढ़ग्रस्त निधि जमा किया। शिक्षकों,शिक्षकेत्तर कर्मचारियों सहित छात्र-छात्राओं द्वारा दोनों दिन में 5370 रूपये जमा किया गया है। बाढ़ग्रस्त निधि जमा कराने के लिए मुख्याध्यापक विजयकुमार सिंह, शिक्षक कमलेश यादव,मोहम्मद अली शेख, विनोद देवरे,सरस्वती शुक्ला,बिजेंद्रसिंह चौहान एवं जफर खान ने विशेष सहयोग किया।
Post a Comment
Blogger Facebook