Ads (728x90)

भिवंडी। एम हुसेन ।रईस हाई स्कूल एंड जूनियर कॉलेज में ७३ वां स्वतंत्रता दिवस समारोह बडे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रातः 8:30 बजे रईस हाई स्कूल के दो पूर्व विद्यार्थियों  इंजीनियर नदीम सिद्दीकी और खालिद अंसारी के हाथों ध्वजारोहण सम्पन्न हुआ।राष्ट्रगान के उपरांत  स्कूल के स्काउट एंड गाइड और आर.एस.पी.की टीम ने मास ड्रिल का सुंदर प्रदर्शन किया।तत्पश्चात अतिथियों के हाथों नवनिर्मित ड्राइंग रूम एवं जीवविज्ञान  प्रयोगशाला का अनावरण किया गया । उसके बाद बसेरा सभागृह में चेयरमैन शफी मुकरी  की अध्यक्षता में एक भव्य पारितोषिक वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने स्कूल का तराना एवं देशभक्ति के गीत एवं भाषण प्रस्तुत किये ।उक्त अवसर पर के.एम.ई.सोसायटी के सचिव डॉक्टर मुसद्दीक पटेल,सहसचिव मुईद आगा,के.एम.ई.एस.इंग्लिश मीडियम हाई स्कूल के चेयरमैन तल्हा फकीह , सोसायटी के सदस्य उज़ैर फकीह, नाजिम नासिककर, अब्दुल वाहिद जायरूमी, दानिश मदू, सलमान भुजे आदि ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।उक्त कार्यक्रम में पांचवी से बारहवीं कक्षा के उन विद्यार्थियों को पारितोषिक से विभूषित किया गया जिन्होंने पिछले वर्ष अपनी अपनी कक्षाओं में प्रथम,द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया था। दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं में जिन्होंने विशेष सफलता प्राप्त की थी ऐसे छात्र एवं छात्राओं को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया। शफी मुकरी ने अपने अध्यक्षीय भाषण में सफलता पाने वाले विद्यार्थियों का गौरव किया और उन्हें मार्गदर्शन करने वाले शिक्षकों को बधाई दी। कार्यक्रम के अतिथि इंजीनियर नदीम सिद्दीकी ने अपने संंबोधन में उपस्थित विद्यार्थियों से कहा कि आप लोग सीखने की भावना को सदैव अपने अंदर जीवित रखें।पवित्र कुरान हमें सोचने समझने और अध्यन करने की शिक्षा देता है।सहायक मुख्याध्यापक मुखलिस मदू ने अतिथियों का परिचय प्रस्तुत किया तथा प्रधानाचार्य ज़ियाउर्रहमान अंसारी ने पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। सूत्र संचालन  रूफी पटेल और आमिर कुरेशी ने किया।कार्यक्रम को सफल बनाने में एजाज़ क़ाज़ी,ज़ाकिर अंसारी,लतीफ पंगारकर,फैज़ फकीह का विशेष सहयोग रहा। उपप्रधानाचार्य आमिर सिद्दीक़ी के आभार प्रदर्शन के साथ समारोह संपन्न हुआ।   

Post a Comment

Blogger