Ads (728x90)

संवाददाता, भिवंडी ।मुंबई उच्च न्यायालय द्वारा भैंसा जैसे मूक पशुओं की लड़ाई पर रोक लगाने के बावजूद पैसे के लालच में उनसे लड़ाई कराई जा रही है। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सुपेगांव स्थित न्यू इंग्लिश मीडियम स्कूल के मैदान में 10 हजार रूपये की शर्त के लिए अवैध रूप से  दो भैंसों की लड़ाई कराने का मामला प्रकाश में आया है।यहां के प्राणी मित्र संगठन ने अवैैध रूप से   पशुओं की लड़ाई कराने वालों के विरुद्ध फौजदारी के तहत मामला दर्ज करने की मांग गणेशपुरी पुलिस से की है।
    प्राणी मित्रों ने दुःख व्यक्त करते हुए बताया कि खालिंग के राकेश पाटील,रामविजय भोईर एवं आनगांव के संतोष भोईर द्वारा सुपेगांव के न्यू इंग्लिश मीडियम स्कूल के मैदान में जब भैंसो की यह लड़ाई अवैध रूप से  कराई जा रही थी तो उस समय स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम चल रहा था। उक्त संदर्भ में
विशाल वायकर - पुलिस उपनिरीक्षक - गणेशपुरी पुलिस स्टेशन ने बताया कि
सुपेगांव में अवैध रूप से  मूक पशुओं की लड़ाई कराने वालों की जांच करके उनके विरुद्ध कार्रवाई निश्चित रूप से की जाएगी। 

Post a Comment

Blogger