Ads (728x90)

-
श्रीडूंगरगढ़ युवा परिषद भिवंडी द्वारा श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के  पावन पर्व पर अंजुरफाटा स्थित  ओसवाल वाड़ी सभागृह में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन धूमधाम से किया गया।श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर्व पर राजस्थान से आए प्रसिद्ध गायक कलाकारों व टीवी सीरियल बालिका बधू फेम गायिका रेखा राव, दीपिका बिरउजिका, कृष्णा चौहान,अभिषेक मिश्रा की मंडली में शामिल कलाकारों द्वारा सुमधुर धुनों में  भजन, कीर्तन एवं नृत्य कर उपस्थित भक्तों का मन मोह लिया।उक्त अवसर पर संचालन समिति पदाधिकारी  मुरली तापड़िया, राजेंद्र प्रसाद डागा,  चंद्रप्रकाश लोहिया, जुगल चांडक, मनोज दुधाणी,श्यामसुंदर सोनी, मनीष मोहता, ओमप्रकाश बिहानी, सूरज लोहिया,अरुण बिहानी,ललित डागा सहित शहर के गणमान्य लोग एवं श्रीकृष्ण भक्तगण भारी संख्या में उपस्थित थे।
 गौरतलब हो कि, अंजुरफाटा स्थित  ओसवाल वाडी सभागृह में श्री डूंगरगढ़ युवा परिषद द्वारा निरन्तर 26 वें वर्ष श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का  भव्य धार्मिक कार्यक्रम समूची आस्था से आयोजित किया गया था।  श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पावन पर्व पर   राजस्थान रत्न से सम्मानित प्रसिद्ध गायिका रेखा राव, दीपिका आदि कलाकारों ने श्रीकृष्ण, राधा के सुमधुर भजनों को भक्तों को सुना कर मंत्रमुग्ध कर दिया।राजस्थानी  गायक मंडली द्वारा भजन, कीर्तन  एवं नृत्य पेश कर भक्तों की खूब तालियां बटोरी गई।श्रीकृष्ण, राधा की रासलीला की गायकी को सुनकर तमाम महिलाएं, लड़कियां मंत्रमुग्ध होकर नृत्य करती दिखाई पड़ी। श्रीकृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम के उपरांत भक्तों द्वारा महाप्रसाद ग्रहण किया गया।

Post a Comment

Blogger