Ads (728x90)

 -
समाजसेवी गौरक्षक स्व. श्री अशोक जी लुनिया के स्मृति में आयोजित नवकार उपाधि अलंकरण आयोजन श्रंखला में जैनाचार्य महान विद्वान लेखक आचार्य रत्नसुन्दर सूरीश्वर जी महाराज साहब को इंदौर चातुर्मास के दौरान नवकार उपाधि अलंकरण समिति के तरफ से श्री जैन श्वे. मूर्ति पूजक श्रीसंघ क्लर्क कॉलोनी के द्वारा धर्म सभा के दौरान संघ ट्रस्टी महेंद्र कुमार कोठरी, हेमंत सुराणा, लोकेन्द्र पोखरना सहित अन्य समाजसेवियों के द्वारा गुरुदेव के श्री चरणों में नवकार गुरु कर्मयोगी रत्न उपाधि पत्र भेंट किया गया. उपाधि अलंकरण के साथ ही जैनम जयती शासनं एवं गुरु देव के जयकारे से पूरा धर्म सभा गुंजमान हो गया. अलंकरण के पश्चात् गुरुदेव ने समस्त ट्रस्ट मंडल एवं आयोजन समिति को खूब खूब धर्मलाभ एवं आशीर्वाद प्रदान किये. वहीँ आयोजक समिति अध्यक्ष विनायक अशोक लुनिया कोलकाता एवं महासचिव सचिन कासलीवाल उज्जैन ने गुरुवार को वंदन कर सत्ता पूछा. 

Post a Comment

Blogger