Ads (728x90)



-
बच्ची को मायके में मां के पास छोड़ कर घर वापस आ रही महिला की एक्टिवा स्कूटर धामनकरनाका के पास स्कॉलर स्कूल के सामने  अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मारने के कारण हुई सड़क दुर्घटना में श्रद्धा राकेश पुण्यार्थी, 32 नामक महिला की मौत हो गई है ।पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार  कासारआली, भिवंडी की रहने वाली श्रद्धा राकेश पुण्यार्थी नामक महिला ट्यूशन क्लास चलाती थी, जो कल शाम को अपनी लड़की को काल्हेर स्थित मायके में अपनी मां के पास छोड़ कर घर वापस आ रही थी। रविवार की शाम स्कॉलर इंग्लिश हाई स्कूल के सामने  अज्ञात वाहन ने महिला की एक्टिवा स्कूटर को जोरदार टक्कर मार दी।इस सडक दुर्घटना श्रद्धा के शरीर में गंभीर चोटे आई और उसकी घटनास्थल पर मृत्यु हो गई थी,लेकिन घटना के बाद महिला को उपचार के लिए निजी अस्पताल में ले जाया गया , जहां उपचार से पूर्व ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उक्त सड़क दुर्घटना प्रकरण में भोइवाड़ा पुलिस स्टेशन ने अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर वाहन चालक को तलाश करने का काम शुरू कर दी है।उक्त मामले की विस्तृत जांच एपीआई टी जी जोशी कर रहे हैं।

Post a Comment

Blogger