नाशिक की ओर से गोवंश मांस भर कर झायलो कार मुंबई की दिशा में जा रही थी, इस संदर्भ में गुप्त खबर कोनगांव पुलिस स्टेशन को प्राप्त महि थी। जिसके अनुसार पुुलिस उपनिरीक्षक अश्विनी राऊत पुलिस पथक सहित रांजणोली बायपास नाका स्थित बासूरी होटल के पास जाल बिछााया था,उसी समय संशयीत झायलो कार क्र.एमएच - ०५ - एएस - ७७९८ की कार को रोककर पुलिस ने जांच की उसमें गोवंश का लगभग ६० हजार रुपये कीमत का ६०० किलो गोमांस कार में मिला है।जिसकारण कोनगांव पुलिस स्टेशन की महिला पुलिस उपनिरीक्षक अश्विनी राऊत ने गोमांस भरे हुए कार को जब्त कर लिया है परंतु गोमांंस के कारण परिसर में दुर्गंध न फैले इसलिए पुलिस ने गोमांस निर्जनस्थल पर जमीन में गाड दिया है।उक्त अवसर पर कार चालक इर्शाद हुसेन शेख ( २७ निवासी .चेंबूर ) व इसके साथी नफीस अहमद सैय्यद ( ३९ निवासी .सांताक्रूझ ) इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। इन दोनों को न्यायालय में पेश किया जिसे मा न्यायालय ने एक दिन की पुलिस हिरासत के बाद चौदह दिन की न्यायिक हिरासत में रखने का आदेश दिया है, न्यायालय के आदेश पर इन्हें आधारवाडी कारागृह में भेज दिया गया है।
Post a Comment
Blogger Facebook