अंडर ग्राउंड ड्रेनेज लाइन डालकर भिवंडी शहर की दर्जनों सड़कों को बर्बाद कर जानबूझ कर बरसात से पहले मरम्मत ना करने वाली ठेकेदार ईगल इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी प्राइवेट लिमिटेड के विरुद्ध आपराधिक मामला दर्ज कर उसे काली सूची में डालने तथा बिल का भुगतान न किए जाने की मांग भिवंडी आरपीआई (अ) के शहर सह संगठक सोपान मस्के ने मनपा आयुक्त से ज्ञापन सौंप कर की है।
मनपा आयुक्त को दिए गए ज्ञापन में आरपीआई नेता सोपान मस्के ने बताया है कि भिवंडी शहर में अंडरग्राउंड ड्रेनेज लाइन का ठेका लेने वाली ठेकेदार मैसर्स ईगल इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी प्राइवेट लिमिटेड ने शहर की तमाम सड़कों को जानबूझकर बरसात से पहले अप्रैल- मई महीने में खोदकर ड्रेनेज लाइन डाला है । जबकि कंपनी के लोगों को यह मालूम था कि जून महीने से बरसात का मौसम शुरू होने वाला है, और ठेका शर्तों के अनुसार ठेकेदार कंपनी को खुदाई किए गए रोड की अच्छी तरह से मरम्मत करना चाहिए, लेकिन ठेकेदार कंपनी और मनपा के अधिकारियों की मिलीभगत से जनता के साथ धोखा किया गया है और बरसात से पहले सड़कों की मरम्मत नहीं की गई। गहरे गड्ढों को केवल दिखावटी रूप में मिट्टी से भर दिया गया है । बरसात के बाद सारी सड़कें बुरी तरह धस गई और सड़कों में बड़े-बड़े 2 फीट गहरे गड्ढे हो गए हैं । जिसमें आए दिन छोटी बड़ी गाड़ियां फ़सती रहती हैं और दोपहिया वाहन चालक गिर कर घायल होते रहते हैं जिससे सडक दुर्घटनाएं घटित हो रही हैं । फुलेनगर नंबर 1 फुले नगर नंबर 2, आयुक्त बंग्ला, फेनगांव रोड, कामत घर क्षेत्र ,नारायण कंपाउंड से सहयोग नगर की सड़क भी इसी प्रकार बर्बाद कर दी गई है। जिसमें हमेशा पानी भरा रहता है। इन सड़कों से सैकड़ों स्कूली बच्चे गड्ढे में भरे पानी में घुसकर स्कूल जाने के लिए मजबूर हैं, कई बार बच्चे फिसल कर गड्ढे में गिर पड़ते हैं उन्हें काफी चोटें लगती हैं। इस प्रकार भिवंडी की जनता की जान के साथ खिलवाड़ करने वाली ठेकेदार कंपनी के विरुद्ध अपराधिक मामला दर्ज कर इसकी कड़ी जांच कराई जाए साथ ही कंपनी को काली सूची में डाल कर जांच होने तक उसके बिल का भुगतान न किया जाए।
|
Post a Comment
Blogger Facebook