-
मुंबई:- दिशा वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा दयानंद वैदिक विद्यालय मुलुंड के 2 शिक्षकों भैयालाल राजबली यादव एवं रामआसरे यादव के सेवा निवृत्त होने पर "सेवा संपूर्ति सम्मान समारोह"का आयोजन महावीर टावर,मॉडल टाउन,
मुलुंड(प) पर किया गया।
समारोह की अध्यक्षता प्रेम कुमार (पूर्व प्रधानाचार्य-दयानंद वैदिक विद्यालय) एवं संचालन राजेश जैसवार (अध्यक्ष-दिशा वेलफेयर ट्रस्ट)ने किया।
इस अवसर पर महाराम यादव (पूर्व प्रधानाचार्य),सुरेंद्र कुमार भारद्वाज(बीट ऑफिसर-सर्व शिक्षा अभियान),दुर्गेश यादव, उपेंद्र गौड़(उपाध्यक्ष) ने शाल श्रीफल,पुष्प गुच्छ देकर दोनों शिक्षकों का सम्मान किया।
समाजसेवी डॉ बाबुलाल सिंह,डॉ आर एम पाल,चंद्रवीर यादव,डॉ सचिन सिंह,राजकुमार यादव,सुरेंद्र मिश्रा ने भी दोनों सेवानिवृत्त शिक्षकों को बधाई दिया और समाजसेवा करने हेतु प्रोत्साहित किया।
Post a Comment
Blogger Facebook