Ads (728x90)

वजीरगंज प्रखण्ड कॆ कारी पंचायत कॆ उपसरपंच का चुनाव मंगलवार क़ोपूर्व  निर्धारित कार्यक्रम कॆ अनुसार प्रखण्ड कॆ सभागार भवन में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी आनन्द प्रकाश कॆ देखरेख में आहूत की गई ।
 चुनाव में एक सरपंच एवं 14 पंच सदस्यों कॆ द्वारा उप सरपंच उम्मीदवार नूतन देवी एवं बच्चू शर्मा कॆ पक्ष में वोट किया गया जिसमे नूतन देवी क़ो अधिक वोट आनें पर उप सरपंच कॆ लिए चुनी गई ।सरपंच एवं पंच सदस्यों द्वारा नूतन देवी कॆ पक्ष में 6 वोट एवं बच्चू शर्मा कॆ पक्ष में 4वोट डाला गया , शेष 5 वोट क़ो रद्द किया गया । पर्यवेक्षक कॆ रुप में गया सदर कॆ भूमि उप समाहर्ता ललित रंजन थे जिनके निगरानी में चयनित नूतन देवी क़ो उप सरपंच का प्रमाण पत्र दिया गया ।
 इस मौक़े पर प्रखण्ड एवं अंचल कॆ कई कर्मी सहित सरपंच एवं पंच मतदाता मौजूद थे ।

Post a Comment

Blogger