Ads (728x90)

भिवंडी। एम हुसेन ।महाराष्ट्र सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से यशवंतराव चव्हाण प्रतिष्ठान मुंबई में राज्य स्तरीय उत्कृष्ठ पत्रकारिता पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया था जिसमें पत्रकारिता के क्षेत्र में सराहनीय योदान करने वाले पत्रकारों को सम्मानित किया गया। हर्ष का विषय है की प्रसिद्ध दैनिक इंक़लाब के उप सहायक संपादक क़ुतबुद्दीन शाहिद को पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ठ योगदान के लिए राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस  के शुभहस्तों राज्य स्तरीय मौलाना अबुलकलाम आज़ाद पत्रकारिता पुरस्कार से सम्मानित किया गया है । इस ख़ुशी के अवसर पर भिवंडी के रोशन बाग़ स्थित फरीद अपार्टमेंट में सत्कार समारोह का आयोजन साप्ताहिक सुब्ह व  शाम के संपादक अब्दुल जलील अंसारी की अध्यक्षता में किया गया। प्रसिद्ध कवि एवं हास्य व्यंगक लेखक मोहम्मद रफी अंसारी ने अपने संंबोधन में क़ुतबुद्दीन शाहिद के पत्रकारिता की खूबियों का बखान किया तथा बधाई दी।उक्त कार्यक्रम में अब्दुल मजीद खान,अब्दुल अज़ीज़ अंसारी,डॉ अब्दुल हफ़ीज़ अंसारी,डॉ अबुतालिब अंसारी,अब्दुल मलिक मोमिन,अब्दुल हसीब जामयी,डॉ ज़ुबैर अंसारी,नज़ीर अहमद,खालिद अब्दुल क़य्यूम अंसारी के आलावा बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।समारोहाध्यक्ष अब्दुल जलील अंसारी के शुभहस्तों शाल,पुष्प गुच्छ एवं उपहार देकर क़ुतबुद्दीन शाहिद को सम्मानित किया गया तथा उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई ।           

Post a Comment

Blogger