Ads (728x90)

छह डकैती सहित विविध अपराध को अंजाम देने वाले १२  आरोपी गिरफ्तार  ; नकद  रकम सहित  २८ लाख रुपये का माल जब्त।
संवाददाता, भिवंडी ।भिवंडी तालुुका के माणकोली स्थित प्रभात केबल कंपनी के कर्मचारियों को  मारपीट कर उन्हें बंधक  बनाकर गोदाम से १३ लाख रुपये का माल लूटने वाले सात डकैतों को भिवंडी अपराध शाखा की पुलिस नेे जाल बिछा कर  गिरफ्तार कर लिया है।इसी के साथ भिवंडी में विविध स्थानों पर घरफोडी व वाहनों की चोरी करने वाली  टोली को भी अपराध शाखा की पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। 
       पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार बैतुल्ला रुआबली चौधरी ( ४५ निवासी .घाटकोपर ),कबीर उस्मान शेख ( ४२ निवासी .विरार ),स्वप्नील राजेंद्र पांचाल ( ३६ निवासी .कल्याण ) ,बबलू जंगबहादुर विश्वकर्मा ( ३८ निवासी .साकीनाका ) ,पूरण शेरबहादुर सोनार ( २२ निवासी .मुंबई ) दीपक विश्वकर्मा ( २४ निवासी .लालबाग ) इस प्रकार डकैती प्रकरणी में गिरफ्तार आरोपियों का नाम है तथा चोरी की पॉलिकॅब कंपनी की केबल चोरी की है यह  जानकारी मिलने पर माल खरीदने वाले जमाल मजीद शेख ( निवासी .घाटकोपर ) को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिसमें डकैतों ने माणकोली स्थित  प्रभात केबल प्रा.लि.कंपनी के गोदाम की दीवार तोडकर गोदाम से लगभग १३ लाख २३ हजार ४८६ रुपये कीमत का  पॉलिकेब कंपनी का  केबल डकैती कर जबरदस्ती चोरी किया था । उक्त अवसर पर वहां कर्मचारियों को चाकू से धमका कर  मारपीट करके उनके पास से ४ हजार ५०० रुपये नकद रकम छीन लिए थे। इस बाबत नारपोली पुलिस स्टेशन ने मामला दर्ज कर लिया था,पुलिस जांच कर रही थी परंतु अपराध शाखा की पुलिस को प्राप्त जानकारी के  आधार पर इसमें सभी छह डकैतों को मुंबई से ४८ घंटे में गिरफ्तार कर लिया है।
       तथा भिवंडी में वाहन चोरी व घरफोडी करने वाले इजाज अख्तर शेख ( २० निवासी .कापतलाव ,भिवंडी ) ,जाहिद मेहमूद अख्तर अंसारी ( २३,निवासी .जैतुनपूरा ) ,इब्राहिम शरीफ शेख ( ३५ निवासी .शांतीनगर ) ,मो.फैज यासिम अनिस शेख ( २० निवासी पीरानीपाडा ) इन चार आरोपियों को हिरासत में लेकर गिरफ्तार गहन पूछताछ किया गया तो इन्होने भिवंडी व कल्याण स्थित आठ घरफोडी व छह मोटरसाइकिल चोरी करने का मामला स्वीकार किया। इसी के साथ इनके पास से ७ लाख २९ हजार रुपये की सोने का आभूषण व नकद  रकम ७ लाख ७ हजार तथा १ लाख रुपये कीमत के वाहन इस प्रकार कुल  १५ लाख ३६ हजार रुपये का माल जब्त कर लिया है। इसी प्रकार  भिवंडी कल्याण मार्ग पर रांजणोली नाका स्थित संशयास्पद फिरने वाले अरविंद सहदेव अवटे को पकडकर इसकी तलाशी ली तो इसके पास से १ ऍटोमेटिक पिस्तौल व १ देसी कट्टा सहित १५ वीवित कारतूस भिवंडी अपराध शाखा पुलिस ने जब्त कर लिया है। उक्त  कार्रवाई ठाणे अपराध शाखा के पुलिस उपायुक्त दीपक  देवराज के मार्गदर्शन में भिवंडी अपराध  शाखा के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शीतल राऊत की टीम  की है।  

Post a Comment

Blogger