भिवंडी। एम हुसेन। कसाई द्वारा पडघा क्षेत्र स्थित से ३ गाय टेंपो में भरकर उसे सलाटरिंग के लिए लेकर जा रहे थे, इसकी जानकारी बजरंग दल के जिलाध्यक्ष हितेश जैन को मिली थी। जानकारी के अनुसार यह अपने कार्यकर्तााओंं के साथ महामार्ग पर तलवली नाका स्थित प्रतीक्षा कर रहे थे जैसे ही टेंपो आया उसे रोक कर ३ गाय को छुड़ाया। उस समय टेंपो चालक सहित दोनों कसाई अंधेरे का लाभ उठाते हुए फरार होने में सफल हो गए। उक्त गो तस्करी प्रकरण पडघा पुलिस ने पिकअप टेंपो जब्त कर लिया है तथा कसाई के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।
Post a Comment
Blogger Facebook