-14 पंचायतो कॆ सैकड़ों किसान फसल बीमा से वंचित
-सभी पंचायतो क़ो अगर नहीं मिला लाभ तो होगा आंदोलन
सिटी रिपोर्टर /वजीरगंज (गया )वजीरगंज प्रखण्ड में कुल 19 पंचायत है लेकिन बिहार राज्य फसल सहायता योजना कॆ अन्तर्गत सिर्फ़ 5 पंचायत कॆ किसानों का चयन किया गया है जिससे प्रखण्ड कॆ सैकड़ो किसान आक्रोशित होकर आंदोलन कॆ मुड में हैं ।
वजीरगंज प्रखण्ड व्यापार मंडल सदस्य एक बयान जारी कर कहा है कि किसानों क़ो सरकार द्वारा दी जाने वाली कल्याणकारी योजनाओ का लाभ विभागीय पदाधिकारी कॆ असहयोगात्मक रवैए कॆ कारण वजीरगंज कॆ 19 पंचायतो में से फसल बीमा का लाभ सिर्फ़ 5 पंचायतो क़ो मिलना एक सोची समझी साजिश हैं । उन्होने कहा कि एक सप्ताह कॆ अंदर सभी 14पंचायतो कॆ वंचित किसानों का नाम चयन करे वर्ना वजीरगंज प्रखण्ड कार्यालय प्रखंड कॆ हज़ारों की संख्या मेंः किसान व्यापार मंडल अध्य़क्ष धर्मेन्द्र कुमार उर्फ पप्पू सिंह कॆ नेतृत्व में आंदोलन करेंगी ।
वजीरगंज प्रखण्ड सहकारिता पदाधिकारी नन्दन कुमार ने बताया कि बिहार राज्य फसल सहायता योजना में चालू वर्ष कॆ फसल कटनी कॆ रिपोर्ट एवं पूर्व कॆ सात वर्षो का उत्पादन कॆ तुलना लाभ कॆ आधार पर चयनित किया जाता हैं
-सभी पंचायतो क़ो अगर नहीं मिला लाभ तो होगा आंदोलन
सिटी रिपोर्टर /वजीरगंज (गया )वजीरगंज प्रखण्ड में कुल 19 पंचायत है लेकिन बिहार राज्य फसल सहायता योजना कॆ अन्तर्गत सिर्फ़ 5 पंचायत कॆ किसानों का चयन किया गया है जिससे प्रखण्ड कॆ सैकड़ो किसान आक्रोशित होकर आंदोलन कॆ मुड में हैं ।
वजीरगंज प्रखण्ड व्यापार मंडल सदस्य एक बयान जारी कर कहा है कि किसानों क़ो सरकार द्वारा दी जाने वाली कल्याणकारी योजनाओ का लाभ विभागीय पदाधिकारी कॆ असहयोगात्मक रवैए कॆ कारण वजीरगंज कॆ 19 पंचायतो में से फसल बीमा का लाभ सिर्फ़ 5 पंचायतो क़ो मिलना एक सोची समझी साजिश हैं । उन्होने कहा कि एक सप्ताह कॆ अंदर सभी 14पंचायतो कॆ वंचित किसानों का नाम चयन करे वर्ना वजीरगंज प्रखण्ड कार्यालय प्रखंड कॆ हज़ारों की संख्या मेंः किसान व्यापार मंडल अध्य़क्ष धर्मेन्द्र कुमार उर्फ पप्पू सिंह कॆ नेतृत्व में आंदोलन करेंगी ।
वजीरगंज प्रखण्ड सहकारिता पदाधिकारी नन्दन कुमार ने बताया कि बिहार राज्य फसल सहायता योजना में चालू वर्ष कॆ फसल कटनी कॆ रिपोर्ट एवं पूर्व कॆ सात वर्षो का उत्पादन कॆ तुलना लाभ कॆ आधार पर चयनित किया जाता हैं
Post a Comment
Blogger Facebook