Ads (728x90)

भिवंडी। एम हुसेन ।भिवंडी के रफीक नगर क्षेत्र में लूटपाट के उद्देश्य से एक लुटेरे ने यार्न व्यवसाई से   हथियार की नोंक पर 12 हजार रुपये लूट लिया और  उनके पेट मे चाकू से प्राणघातक हमलाकर उन्हें घायल कर दिया।जिन्हें उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।इसी के साथ हमलावर ने क्षेत्र में दहसत फैलाने के लिए चाकू लेकर दूसरे लोगों को भी दौड़ाया जिसपर जनता ने उसे पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया है ।इस घटना के बाद क्षेत्र में भय  का वातावरण व्याप्त है।
                          पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार  भिवंडी के रफीक नगर क्षेत्र स्थित जे जे गुप्ता बिल्डिंग के गाला नंबर एक में कमलेश शुक्ला रहते व लूज यार्न का व्यवसाय करते हैं ।22 जुलाई को शाम 5.30 बजे कमलेश तालुका के सोनाले क्षेत्र स्थित से व्यवसाय करने के बाद अपने गाले पर बाइक द्वारा जैसे ही पहुंचे उसी दरम्यान वहां पहले से तैयार आरिफ अहमद खान (20)उनसे जबरन 12 हजार रुपया छीन लिया।इसके बाद जब कमलेश ने इसका विरोध करने की कोशिश किया तो चाकू से उनके पेट मे हमला कर दिया।इतना ही नही काफी देर तक आरोपी हवा में चाकू लहराते हुए यार्न व्यवसाई की जान लेने के लिए उन्हें दौड़ाता रहा।जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उसे धर दबोचा और पुलिस के सुपुर्द कर दिया।भिवंडी शहर पुलिस ने आरिफ पर सीआर नंबर 389/19 में भादंवि की धारा 397,37(1),135 के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर भिवंडी न्यायालय में पेश किया जिसे न्यायालय ने एक दिन के लिए पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया है।बतादें कि इस हमले में घायल खून से लतपथ कमलेश को पहले स्व  इंदिरा गांधी उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया बाद में बिगड़ती हालत को देखते हुए पद्मानगर के विनायकम अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर उनके पेट मे दस टांके लगे है। इस हमले में बीच बचाव के चक्कर मे जुटे युवा नेता गोपी बिंद के गले से आरोपी ने डेढ़ तोले का सोने का चैन भी खींच लिया था।उक्त प्रकार की घटना के बाद क्षेत्र में भय का वातावरण निर्माण हुआ है ।

Post a Comment

Blogger