भिवंडी। एम हुसेन । भिवंडी मनपा के अतिरिक्त आयुक्त अशोककुमार रणखांब के मनपा आयुक्त का अतिरिक्त पदभार ग्रहण करते ही बिना अनुमति लिये किये जा रहे अवैध निर्माणों के विरुद्ध मनपा अधिकारियों ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। जिसके अनुसार प्रभाग समिति क्रमांक पांच के सहायक आयुक्त सोमनाथ सोष्टे ने निजामपुरा स्थित इस्लामपुरा में अवैध निर्माण करने वाले अफशा दाऊद सैय्यद, राबिया अहमद रज्जाक, जुलेखाबी मो हनीफ,जुलेदाबी अब्दुल याकूब,सुगराबी मो हसन,खतीजाबी जैनुल,परवेज अमीन मोमिन आदि ७ लोगों के विरुद्ध महााराष्ट्र प्रादेशिक नगर रचना अधिनियम १९६६ की धारा ५२ के अंतर्गत निजामपूर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करा दिया है।
मनपा के अनुसार निजामपुरा स्थित इस्लामपुरा में पुराने घर क्रमांक-45 एवं 45/1 पर बिना मनपा से अनुमति लिये अवैध रूप से चार महले की आरसीसी इमारत निर्माण कर दी गई है। प्रभाग समिति क्रमांक पांच के सहायक आयुक्त द्वारा अवैध निर्माण को लेकर नोटिस दिये जाने के बाद भी इमारत के निर्माण का काम नही रोका गया। जिसके कारण सहायक आयुक्त सोमनाथ सोष्टे ने निजामपुर पुलिस स्टेशन में महाराष्ट्र प्रादेशिक नगर रचना अधिनयम १९६६ की धारा ५२ के तहत भवन निर्माता के विरुद्ध मामला दर्ज करा दिया है। जिसकी विस्तृत जांच पुलिस निरीक्षक बी.जी.भुसारे कर रहे हैं
Post a Comment
Blogger Facebook