Ads (728x90)

भिवंडी। एम हुसेन । मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर सामाजिक कार्यकर्ता हनीफ कुरैशी ने स्वर्ण जयंती नगर उत्थान महाअभियान के अंतर्गत बिना शासन की मंजूरी लिए हुए अवैध रूप से निर्माणाधीन एसटीपी (सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट) प्लांट का कड़ा विरोध करते हुए उसे तत्काल प्रभाव से बंद करने की मांग की है। साथ ही कुरैशी ने दरगाह रोड स्थित स्लॉटर हाउस की जगह एसटीपी प्लांट के निर्माण कार्य को रोककर वहां पुन: स्लाटर हाउस  शुरू करने की मांग की है।
               राज्य के मुख्यमंत्री, भिवंडी मनपा महापौर तथा भिवंडी मनपा आयुक्त को सौंपे गए ज्ञापन में सामाजिक कार्यकर्ता हनीफ कुरैशी ने बताया है कि शहर में स्वर्ण जयंती नगर उत्थान महाअभियान के नाम पर शुरू किए गए  विकास के नाम पर अवैध रूप से  अवैध निर्माण कर निजी संस्थाओं को लाभ पहुंचाया जा रहा है। मल निस्सारण प्रकल्प के नाम पर शहर में बड़े पैमाने पर शासकीय निधि के द्वारा महानगरपालिका के अधिकारियों की देखरेख में अवैध निर्माण कार्य शुरू है। जिससे शहर के नागरिकों को कोई लाभ नहीं है।  केवल अधिकारियों और ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने के लिए योजनाओं को अवैध रूप से  स्थापित किया जा रहा है। कुरैशी ने ज्ञापन में बताया है कि अवचित पाड़ा पर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट जिस भूखंड पर बनाया जा रहा है वह जगह उद्यान और कत्लखाना के नाम पर आरक्षित किया गया है। आरोप है कि उक्त भूखंड पर किए गए आरक्षण का बदलाव की मंजूरी शासन के द्वारा नहीं ली गई है। बिना चेंज आफ परपज किए हुए एटीपी प्लांट का अवैध रूप से निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिसके विरोध में दिसंबर 2018 में इस संदर्भ में तत्कालीन मनपा अतिरिक्त आयुक्त अशोककुमार रणखांब और महापौर को पत्र लिया लिखा गया था। जिसके द्वारा आयुक्त रणखांब, उपायुक्त दीपक कुर्लेकर ने अवैध निर्माण कार्य पर कार्रवाई करने के लिए सहायक आयुक्त प्रभाग क्रमांक 4 को लिखित पत्र देकर अहवाल प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। इसके बावजूद ठेकेदार कंपनी द्वारा आरक्षित भूखंड पर  महानगरपालिका और शासन की अब तक कोई मंजूरी न लेते हुए एसटीपी प्लांट का 80 प्रतिशत अवैध निर्माण कार्य पूरा किया जा चुका है। अंडरग्राउंड सीवरेज लाइन डालने वाले ठेकेदार कंपनी द्वारा अवैध एसटीपी प्लांट निर्माण हेतु खोदे गए विशाल गड्ढे के पानी में डूबकर एक बालक की मौत हो गई है। इसी प्रकार ईदगाह रोड पर स्थित मनपा के कत्ल खाने को सन 2016 में मनपा प्रशासन ने बंद कर दिया है और कुरैशी समाज के लोगों को कत्लखाने का परमिशन का नूतनीकरण नहीं किया है जिससे कुरैशी समाज के ऊपर अन्याय हो रहा है। ज्ञापन में बताया गया है कि ईदगाह स्लॉटर हाउस को तोड़कर उसकी जगह सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाने का अवैध काम शुरू किया गया है। इसी प्रकार शहर में कुल 5 जगहों पर एसटीपी प्लांट बनाया जा रहा है, जो पूर्ण रूप से अवैध  है।हनीफ कुरैशी ने मुख्यमंत्री, भिवंडी मनपा आयुक्त और महापौर को ज्ञापन सौंप कर  मांग की है कि अवैध रूप से से बनाए जा रहे एसटीपी प्लांट को तुरंत रोक कर उस पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाए। ईदगाह रोड स्लाटर हाउस की जगह स्लॉटर हाउस बनाकर उसे पुन: शुरू कर कुरैशी समाज के साथ न्याय किया जाए।

Post a Comment

Blogger