Ads (728x90)

संवाददाता, भिवंडी । शासन ने मराठा समाज को आरक्षण देकर आगे बढ़ने के लिए इच्छुक युवाओं व समाज को सफलता का मार्ग दिया है, इसलिए राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, शिवसेना कार्यध्यक्ष उद्धव ठाकरे एवं विरोधी पक्ष नेता धनंजय मुंढे का  अभिनंदन ठराव पास करने का कार्यक्रम भिवंडी सकल मराठा समाज द्वारा  किया गया तथा उन्हें लिखित पत्र दिया गया है।
            भिवंडी सकल मराठा समाज के अध्यक्ष साईनाथ पवार की अध्यक्षता में हुई विशेष बैठक कार्यालय में आयोजित की गई थी। उक्त अवसर पर  समाज के दिवंगत नेता रंगराव पवार को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। ज्ञात हो कि मराठा समाज ने  क्रांती मोर्चा निकालकर समाज को आरक्षण देने की मांग की थी इस संदर्भ में  न्यायालय में मामला विचाराधीन था जिसे अंतत  शासन व न्यायालय की सकारात्मक  भूमिका के परिणामस्वरूप मराठा समाज को न्याय मिला तथा  सही मायने में आरक्षण मिला है इसलिए समाज द्वारा  मुख्यमंत्री व सभी पक्षों का अभिनंदन करने के लिए ठराव सर्वसम्मति से पास किया गया है। आरक्षण के पश्चात मराठा समाज के युवाओं को नोकरी व विध्यर्थाना शौक्षाणिक क्षेत्र में लाभ होगा इस प्रकार का मनोगत बैठक में व्यक्त किया गया है। उक्त अवसर पर   देविदास आहिरे , दीपक कदम ,अशोककुमार फडतरे , भूषण रोकडे ,सयाजी मोरे ,भारत सकपाल ,राजू चव्हाण  आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे। 

Post a Comment

Blogger