Ads (728x90)

भिवंडी ।एम हुसेन। भिवंडी तालुुका के पडघा वनपरिक्षेत्र सीमांतर्गत वाहुली क्षेत्र स्थित वनसंरक्षित पहाड पर विविध मान्यवरों के शुभहस्तों  वृक्षारोपण किया गया है।
                महाराष्ट्र शासन के वनविभाग द्वारा ३३ करोड वृक्षारोपण का लक्ष्य सन १९ - २० अंतर्गत पडघा वनपरिक्षेत्र, गुरुराणी नरगीस नागकन्या (योगीनी) एवं जिम्मी नागपुत्र (योगीराज) ट्रस्ट मुंबई, रोटरी क्लब ठाणे, वन समीती, वाहूली द्वारा संयुक्त रूप से पडघा वनक्षेत्रपाल अधिकारी संजय धारवणे, नागकन्या ट्रस्ट चेयरमैन सुनील सुवर्णा, रोटरी क्लब के सचिव गोंवीद खेतान के मार्गदर्शन में रवीवार को  वाहुली स्थित संरक्षित वनक्षेत्र सर्वे नंबर ८८ इस पहाड़ी पट्टे पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। उक्त कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित  भाजयुमो ग्रामीण जिलाध्यक्ष श्रीकांत गायकर, जिला परिषद सदस्या श्रेया गायकर, पंचायत समिति उपसभापती वृषाली विशे, सदस्य एकनाथ पाटील, श्रमजीवी संघटना के अशोक सापटे, दत्तात्रेय कोलेकर, मनसे के विधानसभा सचिव रविंद्र विशे, वन समिति सदस्य गुरूनाथ मते के शुभहस्तों वृक्षारोपण किया गया। उक्त कार्यक्रम में गुरुराणी नागकन्या जिम्मी नागपुत्र ट्रस्ट के १०० कार्यकर्ता व रोटरी क्लब के पदाधिकारी कुदाल, फावड़ा, लकडी, खाने की सामग्री , पीने का पानी आदि आवश्यक सामग्री सहित सुबह से ही पारंपारिक वेशभूषा में एकत्रित थे जिसमें महिलाओं की संख्या लक्षणीय थी। उक्त अवसर पर वनपरिक्षेत्र अधिकारी संजय धारवणे, वनपाल, वनकर्मचारी आदि ने उपस्थित रहकर वृक्षारोपण के संदर्भ में मार्गदर्शन किया। 

Post a Comment

Blogger