भिवंडी। एम हुसेन ।भिवंडी तालुुका के मौजे सुरई गांव की सुपुत्री कु.मनाली पाटील ने दंतचिकित्सा वैद्यकीय परीक्षा में प्रथम अंक प्राप्त करके सफल होने पर भव्य सत्कार किया गया है।उक्त सफलता पर मनाली की चारों ओर प्रशंसा की गई है। इसने नवी मुंबई के ऐरोली स्थित भारती विद्यापीठ से द्वितीय क्रमांक हासिल कर आगरी समाज का नाम रोशन किया है। मनाली भिवंडी तालुुका के प्रसिद्ध अंजूर एज्युकेशन संस्था के पूर्व अध्यक्ष हरिश्चंद्र पाटील की सुपुत्री है जिसे सफलता के उपरांत अंजूर विद्यामंदिर हाईस्कूल के वरिष्ठ शिक्षक तथा वेहले ग्रामपंचायत के पूर्व सरपंच दुर्जन नामदेव भोईर के मार्गदर्शन में विद्यार्थी,शिक्षक एवं कर्मचारी आदि की उपस्थिति में भव्य सत्कार किया गया है।
Post a Comment
Blogger Facebook