Ads (728x90)

बसरेहर विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत बीना में अपात्रों को मिले आवास गरीब रह रहे झोपड़ी में पिछली बरसात में एक गरीब हरीश चंद्र गुप्ता का मकान गिर जाने के बाद 11 महीने से स्कूल के पुराने खंडहर में रह रहे  रूबी देवी पत्नी हरीश चंद्र दोनों लोग हाथ पैरों से विकलांग है इन लोगों के तीन बच्चों के साथ स्कूल के पुराने खंडहर में 11 महीने से रह रहे जिसकी शिकायत बसरेहर विकास खंड अधिकारी से की गई और इटावा जिला अधिकारी को शिकायत भी की तो जांच भी पहुंची उसके बाद में प्रधान द्वारा सूची में नाम होने के बावजूद भी कटवा दिया गया हरीश चंद्र ने बताया आवास के लिए जगह-जगह भटकने के बाद मैं तंग हो चुका अगर मुझे आवास नहीं मिला तो मैं अपने बच्चों के साथ  जहर खाकर खुदकुशी कर लेंगे 
इटावा से महावीर सिंह यादव की रिपोर्ट

Post a Comment

Blogger