Ads (728x90)

-जमीन मालिक के विरुद्ध धोखाधड़ी का मामला दर्ज

भिवंडी। एम हुसेन ।शांतिनगर पुलिस स्टेशन अंतर्गत कल्याण रोड के मनिषा नगर ,न्हावी पाडा स्थिथ जमीन मालिक ने बिल्डर से जमीन विक्री का  व्यवहार कर इस संदर्भ में ३६ लाख रुपये लेने के बाद भी इसी  जमीन को पुनः दूसरे व्यक्ति को विक्री किए जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। उक्त प्रकरण में जमीन मालिक के विरुद्ध शांतीनगर पुलिस स्टेशन ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार वचंद्रकांत विठ्ठल लाड ( निवासी .न्हावी पाडा ) नामक धोखाधड़ी करने वाले जमीन मालिक का नाम है। उक्त जमीन मालिक ने अपने कब्जावहिवाटी की स.नं.२३ / १ / १ अ क्षेत्र १९६७ चौ.वार  जमीन की  विक्री करने के लिए सौदा बिल्डर महेंद्र उर्फ मयूर अरुण जाधव से  २० फरवरी २०१३ को किया था। इसके लिए विकसन करार व कभी भी  रद्द न होने वाला कुलमुखत्यार पत्र सहायक निबंधक भिवंडी - १ के समक्ष पंंजीकृत किया  गया है । उक्त व्यवहार में बिल्डर महेंद्र जाधव ने जमीन मालिक चंद्रकांत लाड को  ३० लाख रुपये देकर ३६०० स्कवायर फुट का बांधकाम देने हेतु करार हुआ था। जिसके अनूसार चंद्रकांत लाड को  ५ लाख रुपये व इनके  भाई कैलास लाड को १० लाख तथा जगदीश लाड को ६ लाख रुपये इसी प्रकार ४० किरायेदारों को १५ लाख रुपये चेक द्वारा भुगतान किया है।उक्त प्रकार से सौदा होने के बाद चंद्रकांत लाड ने २० मार्च २०१३ को उक्त जमीन को पुनः दूसरे  बिल्डर को विक्री कर दिया है।जिसकारण बिल्डर महेंद्र जाधव स्वयं के साथ धोखाधड़ी होने के बाद इन्होंने शांतीनगर पुुलिस स्टेशन में चंद्रकांत लाड के विरूद्ध धोखाधड़ी का मामला दर्ज करायदा है। उक्त मामले की विस्तृत जांच  पुुलिस उपनिरीक्षक बाबासाहेब मुल्ला कर रहे हैं।                

Post a Comment

Blogger