भिवंडी। एम हुसेन ।एक वर्ष पूर्व विवाह होने वाली नवविवाहिता कंवल (पीलिया) की बीमारी से पीड़ित नाशिक से भिवंडी स्थित भाई के पास औषध उपचार हेतु आई थी।परंतु घर से कंवल की औषध लेने के लिए कोटरगेट मस्जिद स्थित जाकर आती हूं यह कहकर घर से बाहर निकलने के बाद महिला के घर वापस नहीं आने की घटना चव्हाण कालोनी स्थि घटित हुई है।पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार नाजियाबानो मतीन शेख ( २० निवासी . द्वारका चौक ,नाशिक ) नामक लापता विवाहित महिला का पूर्व वर्ष विवाह हुआ था जो पूर्व एक महीने से कंवल की बीमारी से पीड़ित थी। जिसका बहुत उपचार कराने के बाद भी वह स्वस्थ नहीं हो रही थी इसलिए भाई नदीम अहमद अंसारी ( २७ निवासी .चव्हाण कालोनी ) के पास आई थी। जो गत १ जुलाई को सायंकाल लगभग ६ बजे कोटरगेट स्थित कंवल की आयुर्वेदिक औषध लेकर आती हूं यह कहकर घर से बाहर गई थी।परंतु देर रात तक वह घर वापस नहीं आई। जिसे भाई नदीम व परिजनों ने चारों ओर बहुत तलाश किया परंतु वह नहीं मिली।उक्त विवाहिता के न मिलने के कारण उसे कोई अज्ञात व्यक्ती अपहरण कर लिया है इस प्रकार के भय निर्माण होने के कारण शांतीनगर पुुलिसस्टेशन में भाई नदीम अंसारी ने अपहरण का मामला दर्ज कराया है। उक्त अपहरण मामले की विस्तृत जांच पुुलिस हवालदार वसंत भोईर कर रहे हैं।
Post a Comment
Blogger Facebook