भिवंडी। एम हुसेन ।भारतीय जन सम्मान पार्टी महाराष्ट्र प्रदेश कार्यालय का भव्य उद्घाटन नवी मुंबई स्थित खारघर ग्लोमॅक्स माॅल में बडे उत्साह के संपन्न हुआ। उक्त कार्यालय का उद्घाटन संस्थापक रविंद्रजी कुमार सिंह के शुभहस्तों किया गया, इस दरम्यान रमेश जाधव को भारतीय जनसम्मान पार्टी का महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए नियुक्ति पत्र देकर नियुक्त किया गया है।
उक्त अवसर पर नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष रमेश जाधव की धर्मपत्नी श्रीमती .पुष्पलता ताई जाधव (गवर्नमेंट कांट्रेक्टर ) भी विशेष रूप से उपस्थित थीं इनके साथ ही भारतीय जन सम्मान पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष डाॅ.रानु छारी,किन्नर विंग राष्ट्रीय अध्यक्ष काजल मंगलमुखी,राष्ट्रीय महासचिव प्रितमसिंह पवार,कार्यकर्ता पवलभाई पवार,राजेश कुमार,राष्ट्रीय मिडिया प्रवक्ता राहत अली,आनंदराव अंगलवार,रंजना पराशिवे,कोकण विभााग के प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष मोहिते,प्रदेश कार्याध्यक्ष संजय चव्हाण,प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव चव्हाण,कोकण विभाग अध्यक्ष
संतोष पवार,पुणे जिला अध्यक्ष संतोष मोहिते,महाराष्ट्र युवा उपाध्यक्ष राजेंद्र चव्हाण,दिलीप जाधव रायगढ जिला उपाध्यक्ष,परशुराम मोहिते,डी.सी.राठोड,उत्तर महाराष्ट्र उपाध्यक्ष महादेव चव्हाण,नवनाद चव्हाण,प्रतिक चव्हाण,वैशाली घोडके,वैशाली मुके आदी कार्यकर्ता व पदाधिकारी भारी संख्या में उपस्थित थे।
भारतीय जन सम्मान पार्टी जनता का सम्मान करने वाली पार्टी है, देश में बढते भ्रष्टाचार,महंगाई,बेरोजगारी तथा आरोग्य समस्याओं का समाधान करने के लिए इस पार्टी की स्थापना की गई है इस प्रकार की जानकारी भारतीय जन सम्मान पार्टी दिल्ली संस्थापक रविंद्र कुमार सिंह ने दी है।
महाराष्ट्र राज्य में अभी भारतीय जन सम्मान पार्टी के नये कार्यालय का उद्घाटन किया गया है जिसके नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष के रूप में रमेश जाधव की नियुक्ति की गई है ।उक्त अवसर पर नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष रमेश जाधव ने कहा कि महाराष्ट्र के प्रत्येक जिले का दाैरा कर भारतीय जन सम्मान पार्टी के संगठन को मजबूत करने के निरंतर प्रयत्नशील रहूंगा इस प्रकार का आश्वासन दिया। इसी दरम्यान प्रदेश अध्यक्ष रमेश जाधव ने अपनी धर्मपत्नी श्रीमती .पुष्पलता ताई जाधव के समय समय से मिलने वाले साथ व सहकार्य के परिणामस्वरूप ही प्रदेश अध्यक्ष पद की जबाबदारी उत्तम रूप से निभा सकता हूं व मेरे कार्यकर्ता व पदाधिकारी के साथ मेरे समाज की सेवा करने के लिए निरंतर प्रेरित करते हैं इसलिए प्रदेश अध्यक्ष पद की जबाबदारी पूरी निष्ठा से निभाने के लिए सफल रहूंग इस प्रकार का मनोगत पत्रकारों से बात करते हुए व्यक्त किया। उक्त अवसर पर भारी संख्या में उपस्थित पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष रमेश जाधव का भव्य स्वागत व सम्मान किया ।
उक्त अवसर पर नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष रमेश जाधव की धर्मपत्नी श्रीमती .पुष्पलता ताई जाधव (गवर्नमेंट कांट्रेक्टर ) भी विशेष रूप से उपस्थित थीं इनके साथ ही भारतीय जन सम्मान पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष डाॅ.रानु छारी,किन्नर विंग राष्ट्रीय अध्यक्ष काजल मंगलमुखी,राष्ट्रीय महासचिव प्रितमसिंह पवार,कार्यकर्ता पवलभाई पवार,राजेश कुमार,राष्ट्रीय मिडिया प्रवक्ता राहत अली,आनंदराव अंगलवार,रंजना पराशिवे,कोकण विभााग के प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष मोहिते,प्रदेश कार्याध्यक्ष संजय चव्हाण,प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव चव्हाण,कोकण विभाग अध्यक्ष
संतोष पवार,पुणे जिला अध्यक्ष संतोष मोहिते,महाराष्ट्र युवा उपाध्यक्ष राजेंद्र चव्हाण,दिलीप जाधव रायगढ जिला उपाध्यक्ष,परशुराम मोहिते,डी.सी.राठोड,उत्तर महाराष्ट्र उपाध्यक्ष महादेव चव्हाण,नवनाद चव्हाण,प्रतिक चव्हाण,वैशाली घोडके,वैशाली मुके आदी कार्यकर्ता व पदाधिकारी भारी संख्या में उपस्थित थे।
भारतीय जन सम्मान पार्टी जनता का सम्मान करने वाली पार्टी है, देश में बढते भ्रष्टाचार,महंगाई,बेरोजगारी तथा आरोग्य समस्याओं का समाधान करने के लिए इस पार्टी की स्थापना की गई है इस प्रकार की जानकारी भारतीय जन सम्मान पार्टी दिल्ली संस्थापक रविंद्र कुमार सिंह ने दी है।
महाराष्ट्र राज्य में अभी भारतीय जन सम्मान पार्टी के नये कार्यालय का उद्घाटन किया गया है जिसके नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष के रूप में रमेश जाधव की नियुक्ति की गई है ।उक्त अवसर पर नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष रमेश जाधव ने कहा कि महाराष्ट्र के प्रत्येक जिले का दाैरा कर भारतीय जन सम्मान पार्टी के संगठन को मजबूत करने के निरंतर प्रयत्नशील रहूंगा इस प्रकार का आश्वासन दिया। इसी दरम्यान प्रदेश अध्यक्ष रमेश जाधव ने अपनी धर्मपत्नी श्रीमती .पुष्पलता ताई जाधव के समय समय से मिलने वाले साथ व सहकार्य के परिणामस्वरूप ही प्रदेश अध्यक्ष पद की जबाबदारी उत्तम रूप से निभा सकता हूं व मेरे कार्यकर्ता व पदाधिकारी के साथ मेरे समाज की सेवा करने के लिए निरंतर प्रेरित करते हैं इसलिए प्रदेश अध्यक्ष पद की जबाबदारी पूरी निष्ठा से निभाने के लिए सफल रहूंग इस प्रकार का मनोगत पत्रकारों से बात करते हुए व्यक्त किया। उक्त अवसर पर भारी संख्या में उपस्थित पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष रमेश जाधव का भव्य स्वागत व सम्मान किया ।
Post a Comment
Blogger Facebook