Ads (728x90)

पेट्रोल, डीजल की कीमतों में की गई वृद्धि को लेकर केंद्र व राज्य सरकार के विरुद्ध , प्रांताधिकारी को सौंपा  ज्ञापन 

भिवंडी। एम हुसेन ।केंद्र सरकार तथा महाराष्ट्र सरकार की जनता के प्रति उदासीनता के विरुद्ध प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अशोक चौहान के आदेशानुसार  भिवंडी शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शोएब गुड्डू के नेतृत्व में  डीजल, पेट्रोल की कीमतों में की गई वृद्धि को वापस करने की मांग, रत्नागिरी में  बांध टूटने से हुई लोगों की मौत और मालाड में दीवार गिरने से हुई लोगों की मौत मामले में परिजनों को तत्काल आर्थिक सहायता देने जैसे ज्वलंत मुद्दों को लेकर भिवंडी जिला कांग्रेस कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया गया, साथ ही पेट्रोल पंप पर जाकर पेट्रोल व डीजल भराने वाले वाहन चालकों को गुलाब पुष्प देकर गांधीगिरी के द्वारा पेट्रोल व डीजल  की कीमतों की गई वृद्धि को तत्काल प्रभाव से तुरंत वापस लेने की मांग की गई । इसके पश्चात पार्टी के सभी नेता, पदाधिकारी व कार्यकर्ता भिवंडी प्रांत कार्यालय पर जाकर प्रांताधिकारी को अपनी विभिन्न मांगों का ज्ञापन सौंपा। उक्त कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष शोएब गुड्डू , उपाध्यक्ष अशोककुमार फड़तरे, रविंद्र शिंदे, गट नेता हलीम अंसारी, नगरसेवक इमरान वली मोहम्मद खान, वसीम अंसारी, तफज्जुल अंसारी,अंसारी शकील पापा, अरूण राउत, फराज बाबा, जाकिर मिर्जा,  , इकबाल सिद्दीकी,तुफेल फारूकी,परवेज खान( पीके) , अर्शी आजमी, तारिक गुड्डू, जकी अंसारी, महिला अध्यक्षा श्रीमती रेहाना अंसारी, अशफाक खान, नगरसेवक परवेज मोमिन, अरुण राउत, फराज बाबा, जाकिर मिर्जा, आरिफ खान, अरशद अंसारी, मलिक मोमिन,जकी महबूब अंसारी, रेहान खान, शफीक बाबु, जाकिर मोमिन, डॉ नीलेश जेडगे सहित अन्य नगरसेवक, पदाधिकारी व  कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित थे ।
                           भिवंडी शहर जिला कांग्रेस मध्यवर्ती कार्यालय के समक्ष धरना का आयोजन कर वहां से राजीव गांधी चौक  स्थित पेट्रोल पंप पर आम जनता को गुलाब का फूल देकर गांधीगीरी  करते हुए कांग्रेस जिला अध्यक्ष शोएब गुड्डू ने लोंगो को मोदी के वादे की याद दिलाई। कांग्रेसी नेताओं ने लोगों को गुलाब फूल देते हुए पूछा कि मोदी ने कहा था कि अच्छे दिन आने वाले हैं, क्या अच्छे दिन आए? क्या यही अच्छे दिन हैं? उक्त अवसर पर  कांग्रेस अध्यक्ष शोएब गुड्डू ने संबोधित करते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल का दाम कम है फिर भी भाजपा सरकार देश में पेट्रोल, डीजल की कीमतों में वृद्धि करते हुए महंगा ईंधन बेचकर जनता की जेब काट रही है ।पार्टी कार्यकर्ताओं ने लोगों को गुलाब का पुष्प देते हुए पूछा कि मोदी ने कहा था अच्छे दिन आने वाले हैं? क्या अच्छे दिन आ गए? क्या यही अच्छे दिन हैं? वहीं   शोएब गुड्डू ने कहा कि पेट्रोल, डीजल पर जीएसटी न लगाकर एक और टैक्स लगाने से पेट्रोल, डीजल महंगे बिक रहे हैं। जिसकारण देश में महंगाई तेजी से बढ़ रही है, सरकार की  इस कार्यप्रणाली से किसानों और गरीबों की कमर टूट रही है इसी प्रकार महाराष्ट्र में दो बड़े हादसे हुए हैं एक मुलुंड में दीवार गिरी जिसकार व 30 से अधिक लोगों की मौत हुई गई। दूसरी घटना रत्नागिरी में तिवरे बांध टूटने की है, जिसमें कई लोगों की मौत हो गई और कई लोग लापता हैं। कांग्रेस अध्यक्ष ने इस घटना की उच्चस्तरीय जांच कर दोषियों को सजा दिलाने की मांग की है, तथा इस हादसे में मरने वालों के परिजनों को  तुरंत आर्थिक सहायता देने की भी मांग की है। कांग्रेस भिवंडी जिलाध्यक्ष शोएब गुड्डू ने कहा कि इतनी बड़ी घटना घटित हुुई है, लोगों की जानें गई हैं, परंतु सरकार में बैठे भाजपा के मंत्री सहानुभूति देने की जगह बेतुके बयान दे रहे हैं कि बांध केकड़ों के मिट्टी खाने तथा उसमें छेद करने की वजह से टूट गया है। एक तरफ केंद्र की सरकार जनता के प्रति उदासीनता दिखा रही है, तो वहीं महाराष्ट्र की सरकार की गलत नीतियों के कारण हजारों किसान आत्महत्या करने पर मजबूर हैं। मंत्रिमंडल के लोग मौज मस्ती कर रहे हैं। याद रखें आगामी महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में जनता इनको सबक सिखाएगी।

Post a Comment

Blogger