Ads (728x90)

संवाददाता, भिवंडी ।भिवंडी - वाडा रोडपर पहली बरसात में रास्ते खराब हो गए हैं जिसमें असंख्य खड्डे होने के कारण सडक दुर्घटनाओं  में वृध्दि हुई है परंतु रोड की देखभाल व दुरुस्ती करने वाली टोलनाका  सुप्रीम कंपनी द्वारा दुर्लक्ष किए जाने से उक्त घटना के संदर्भ में शासन का ध्यान आकर्षित करने के लिए श्रमजीवी संघटना ने सोमवार को  खड्डे की गिनती कर  १९ जुलाई को आंदोलन की तैयारी शुरू की है।
         इस रोडपर  ४ किमी. के अंतर पर ८००  से  १ हजार खड्डे हुए हैं जो गिनती करने के बाद प्रकाश में आया है। उक्त खड्डे के कारण प्रवास के दौरान नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है  तथा रास्ते में प्रत्येक खड्डे के बदले में सार्वजनिक बांधकाम मंत्री ने घोषणा की है रास्ते पर ' एक खड्डा दिखाओ ' एक हजार रुपये बक्षीस पाओ इस प्रकार की घोषणा की थी। इसलिए सरकार द्वारा बक्षीस की मांग करने वाली  भूमिका श्रमजीवी संघटना ने लिया है। इस आंदोलन के लिए श्रमजीवी  के दशरथ भालके ,प्रमोद पवार ,सुनिल लोणे ,जया पारधी ,आशा भोईर आदि ने रोड पर खड्डे गिनती कर पूरी तैयारी शुरु की है। 

Post a Comment

Blogger