Ads (728x90)

सीओ विजेन्द्र कुमार ने की सड़क मरम्मती कार्य की शुरुआत

सिटी रिपोर्टर /वजीरगंज (गया) गया- राजगीर राष्ट्रीय उच्च मार्ग 82 कॆ वजीरगंज बाज़ार की सड़क एकदम जर्जर रहने एवं नाली की समस्या तथा लोगों द्वारा अतिक्रमण कर लिए जाने एवं विभागीय पदाधिकारियों की असहयोगात्मक रवैए  कॆ विरुद्ध  सोमवार क़ो वजीरगंज बाज़ार कॆ दखिनगाँव बस स्टैंड कॆ समीप वजीरगंज कॆ दुकानदारों एवं ने सड़क जामकर अविलंब सड़क मरम्मती कॆ साथ साथ कीचड़ और धूल की समस्या क़ा स्थायी समाधान निकालने की मांग प्रशासन से की जिसकी अध्यक्षता लोजपा यूवा विंग कॆ प्रशांत कुमार भारती ने की ।
  सुबह नौ बजे से वजीरगंज कॆ दुकानदारों ने गया-राजगीर बौद्ध सर्किट की सड़क क़ो वजीरगंज बाज़ार कॆ दखिनगाँव बस स्टैंड कॆ समीप सड़क जाम कर यातायात कों अवरुद्ध कर दिया । जाम कॆ कारण छोटे बडे़ वाहनों की लंबी कतारें लग गई , जिससे यात्रियों को काफी कठिनाइयों क़ा सामना करना  पड़ा ।
  क़रीब 2बजे कॆ बाद वजीरगंज  अंचलाधिकारी विजेन्द्र कुमार  कॆ आश्वासन कॆ बाद सड़क जाम को सामान्य किया गया । सीओ श्री कुमार ने  जर्जर सड़क क़ो लेकर तुरन्त पक्कीकरण करने  हेतु मरम्मती कार्य शुरु करवा दिया गया है। वजीरगंज कॆ आम नागरिकों एवं प्रबुद्ध लोगों ने सीओ विजेन्द्र कुमार कॆ प्रति आभार व्यक्त किया है।
   इस मौक़े लोजपा युवा नेता संजय कुमार सैनी , मनोज कुमार सेठ , संजय सिह , टिंकू सिह , शशि वर्णवाल , पवन कुमार , शंकर कुमार,  अनुज सिह , मनु कुमार व्यावसायिक वर्ग कॆ केदार प्रसाद कुमुद ,विजय कुमार केशरी सहित सैकड़ों लोग मौजूद थ

Post a Comment

Blogger