सोरांव थाना पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में तीन बदमाशों को लगी गोली। एक अन्य बदमाश को भी किया गिरफ्तार लूसन का पुलिया हाईवे के पास सोरांव थाने और फाफामऊ पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी शुक्रवार को भोर में हुए बदमाशों की मुठभेड़ में तीन बदमाशों को लगी गोली चौथा मौके से भाग रहा बदमाश हुआ गिरफ्तार गोली लगने वाले बदमाशों में गुलजार निवासी गौहरपुर थाना सोरांव, बारूद रामपुर थाना मांधाता, शाह हुसैन रामपुर थाना मांधाता नामक तीनों बदमाशों को लगी गोली मौके से भाग चौथा बदमाश साकिब मोहम्मदपुर थाना मऊआइमा का रहने वाला है। पुलिस ने घायल बदमाशों को स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया।
Post a Comment
Blogger Facebook