Ads (728x90)

भिवंडी निजामपूर पुलिस स्टेशन के  हवलदार शिरसाट के विरुद्ध जांच करने हेतु पुलिस महासंचालक से मांग।
संवाददाता, भिवंडी । भिवंडी परिमंडल 2 अंतर्गत शहर के निजामपूर पुलिस स्टेशन के  कार्य क्षेत्र में कार्यरत पुलिस हवलदार अनिल शिरसाट  अवैध रूप से संचालित धंधे को प्रोत्साहन व संरक्षण दे रहे हैं इसलिए इनकी दबंगगिरी के विरुध्द कार्रवाई कराने की मांग  भिवंडी के जागरूक नागरिक चर्चित सुतार ने महाराष्ट्र राज्य के पुलिस महासंचालक के समक्ष ज्ञापन प्रस्तुत कर की है।

      भिवंडी शहर के निजामपूर पुलिस स्टेशन के कार्य क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित जुगार व मटका  अड्डा तथा नियमों का उल्लंघन करते हुए संचालित  होटल्स ,खानावल,नशेबाज युवकों के लिए उपलब्ध होने वाले हुक्का पार्लर के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग करने के बावजूद पुलिस हवलदार  अनिल शिरसाट जो वरिष्ठों को दिशाभूल करते हुए अवैध धंधे करने वालों के साथ सांठगांठ कर व आर्थिक व्यवहार करके स्वयं का जेब भर रहे हैं।जिसकारण निजामपूर पुलिस स्टेशन स्टेशन के कार्य क्षेत्र में धडल्ले से अवैध व्यवसाय संचालित है।     शिरसाट की दबंगगिरी जैसे मामले को पुलिस महासंचालक गंभीरता पूर्वक संज्ञान में लेते हुए इनके विरुुद्ध कोई कार्रवाई करते हैं या नहीं  भिवंडी के नागरिक प्रतीक्षा कर रहे हैं।परंतु पुलिस हवलदार शिरसाट की दबंगगिरी  भिवंडी शहर में चर्चे का  विषय बना हुआ है। 

Post a Comment

Blogger