संवाददाता, भिवंडी । उ प्र के जिल सोनभद्र में हुए सामूहिक हत्याकांड में मृतकों के परिजनों से मिलने के लिए जा रही कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी को प्रशासन द्वारा रोके जाने के बाद उन्हे हिरासत में लिया गया था।उ प्र की भाजपा सरकार के विरोध में आज भिवंडी के वंजारपट्टी नाका स्थित कांग्रेस पार्टी के अल्पसंख्यक विभाग के भिवंडी शहर अध्यक्ष तुफ़ैल फारूकी के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने जताया कडा विरोध। इस विरोध प्रदर्शन के दौरान काफी समय तक यातायात बाधित रही जहां कांग्रेसियों ने जमकर भाजपा सरकार के विरुद्ध नारा लगाते हुए अपनी नेता को रोके जाने पर भाजपा सरकार की कानून व्यवस्था की विफलता बताया और शक्ति का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है।उक्त विरोध प्रदर्शन में भिवंडी शहर अध्यक्ष तुफ़ैल फारूकी, परवेज खान पी के प्रदेश सचिव, अर्शी आज़मी भिवंडी शहर महासचिव, तारिक काजी, इस्माईल थोरगे, फारूक भाई, अमीन भाई, अयाज अंसारी, इमरान अंसारी, चांद शेख, शहजाद भाई, शोएब अंसारी आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित थे।
Post a Comment
Blogger Facebook