सिटी रिपोर्टर /वजीरगंज । सावन कॆ पहली सोमवारी क़ो लेकर वजीरगंज प्रखण्ड कॆ विभिन्न शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के शिव मंदिरों में भक्तों की अपार भीड़ रही ।यूँ तो शिव मंदिरों में छिटपुट सालों भर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है लेकिन सावन कॆ सोमवारी कॆ दिन भगवान भोले के जलाभिषेक के लिए शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की अपार भीड़ देखी गई ।
‘बम-बम भोले’ के जयकारे से वजीरगंज कॆ सभी शिव मंदिरो क़ा वातावरण भक्तिमय बना रहा । वजीरगंज बाज़ार कॆ मुक्ता कम्पलेक्स स्थित बुढ़वा महादेव शिव मन्दिर , पैरू साव शिव मन्दिर , विशुनपुर कॆ हंसराज पहाड़ी पर स्थित हंसराज पर्वत शिव मन्दिर , पुरा हाल्ट से पूरब लाईन महादेव शिव मन्दिर सहित प्रखण्ड कॆ कुर्किहार , तरवां , केनार , कारीसोवा , मीरगंज , नौडीहा, घुरियावा , पुणावा , एरू , सहिया , दखिनगाँव आदि गाँवों कॆ शिव मंदिरो मे महिला पुरूष शिव भक्तो में खासकर नवयुवतियों की ज्यादा देखी गई । सुबह से लेकर शाम तक महिला पुरूष श्रद्धालुओ की भीड़ बेलपत्र कॆ साथ जलाभिषेक करने के लिए उमड़ पड़ी । पैरू साव शिव मन्दिर कॆ युवा पुरोहित चन्दन कुमार पाण्डेय ने बताया कि भगवान शिव की पुजा अर्चना सालों भर भक्त गण करते है लेकिन सावन माह में इनकी कृपा भक्तो पर ज्यादा बनीं रहती है । अविवाहित युवतियों क़ो मनचाहा वर की प्राप्ति होती है एवं जो शादी शुदा हैं उनके जीवन में सुख शांति एवं समृद्धि आती है। कुल मिलाकर पहली सोमवारी क़ो जय जय भोले की गूंज से पुरा वातावरण भक्तिमय रहा । पहली सोमवारी क़ो लेकर वजीरगंज कॆ मीरगण्ज गाँव कॆ देवी मन्दिर सहित कई शिव मंदिरों में अखंड कीर्तन एवं रामायण पाठ क़ा आयोजन किया गया ।
‘बम-बम भोले’ के जयकारे से वजीरगंज कॆ सभी शिव मंदिरो क़ा वातावरण भक्तिमय बना रहा । वजीरगंज बाज़ार कॆ मुक्ता कम्पलेक्स स्थित बुढ़वा महादेव शिव मन्दिर , पैरू साव शिव मन्दिर , विशुनपुर कॆ हंसराज पहाड़ी पर स्थित हंसराज पर्वत शिव मन्दिर , पुरा हाल्ट से पूरब लाईन महादेव शिव मन्दिर सहित प्रखण्ड कॆ कुर्किहार , तरवां , केनार , कारीसोवा , मीरगंज , नौडीहा, घुरियावा , पुणावा , एरू , सहिया , दखिनगाँव आदि गाँवों कॆ शिव मंदिरो मे महिला पुरूष शिव भक्तो में खासकर नवयुवतियों की ज्यादा देखी गई । सुबह से लेकर शाम तक महिला पुरूष श्रद्धालुओ की भीड़ बेलपत्र कॆ साथ जलाभिषेक करने के लिए उमड़ पड़ी । पैरू साव शिव मन्दिर कॆ युवा पुरोहित चन्दन कुमार पाण्डेय ने बताया कि भगवान शिव की पुजा अर्चना सालों भर भक्त गण करते है लेकिन सावन माह में इनकी कृपा भक्तो पर ज्यादा बनीं रहती है । अविवाहित युवतियों क़ो मनचाहा वर की प्राप्ति होती है एवं जो शादी शुदा हैं उनके जीवन में सुख शांति एवं समृद्धि आती है। कुल मिलाकर पहली सोमवारी क़ो जय जय भोले की गूंज से पुरा वातावरण भक्तिमय रहा । पहली सोमवारी क़ो लेकर वजीरगंज कॆ मीरगण्ज गाँव कॆ देवी मन्दिर सहित कई शिव मंदिरों में अखंड कीर्तन एवं रामायण पाठ क़ा आयोजन किया गया ।
Post a Comment
Blogger Facebook