-सक्षम स्किल्स डेवलपमेंट अकादमी कॆ 101प्रशिक्षु युवक युवतियों कॆ बीच कम्प्यूटर कोर्स क़ा प्रमाणपत्र किया गया वितरण
सिटी रिपोर्टर /वजीरगंज (गया )मुख्यमन्त्री सात निश्चय योजना अन्तर्गत कुशल युवा कार्यकम कॆ तहत वजीरगंज प्रखण्ड कॆ चौहान भवन कॆ समीप चल रहे शैक्षणिक संस्थान सक्षम स्किल्स डेवलपमेंट अकादमी में अगस्त एवं सितंबर 2018 बैच में सफलता पूर्वक कम्प्यूटर कोर्स करने कॆ उपरांत 101छात्र-छात्राओं कॆ बीच सेंटर इंचार्ज सन्तोष कुमार ने पाठ्य पुस्तक सामग्री सामग्री का वितरण किया ।
प्रमाण-पत्र वितरण कॆ दौरान छात्र छात्राओं क़ो संबोधित करते हुए सेंटर इंचार्ज सन्तोष कुमार ने बताया कि कम्प्यूटर की शिक्षा प्राप्त करके सैकड़ों बच्चे का कैम्पस सेलेक्शन हो चुका है और वे निजी व अन्य संस्थानों में अपनी सेवा देकर स्वावलंबी बन चुके हैं । उन्होने प्रशिक्षणार्थियों से उनके उज्जवल भविष्य की कामना की एवं सभी प्रशिक्षण प्राप्त करने प्रशिक्षु युवक एवं युवतियों क़ो इस कोर्स का उपयोग करने की बात कही ।
इस मौक़े पर संस्थान कॆ एलएस श्रवण कुमार , जितेंद्र कुमार , अश्विनी गुप्ता प्रशिक्षु प्रतिभागी काजल कुमारी, तनीषा कुमारी , काजल कुमारी , अयन्का , खुशी , राधा , सुप्रिया सोनाली , चन्दन , महेश आदि मौजूद थे ।
सिटी रिपोर्टर /वजीरगंज (गया )मुख्यमन्त्री सात निश्चय योजना अन्तर्गत कुशल युवा कार्यकम कॆ तहत वजीरगंज प्रखण्ड कॆ चौहान भवन कॆ समीप चल रहे शैक्षणिक संस्थान सक्षम स्किल्स डेवलपमेंट अकादमी में अगस्त एवं सितंबर 2018 बैच में सफलता पूर्वक कम्प्यूटर कोर्स करने कॆ उपरांत 101छात्र-छात्राओं कॆ बीच सेंटर इंचार्ज सन्तोष कुमार ने पाठ्य पुस्तक सामग्री सामग्री का वितरण किया ।
प्रमाण-पत्र वितरण कॆ दौरान छात्र छात्राओं क़ो संबोधित करते हुए सेंटर इंचार्ज सन्तोष कुमार ने बताया कि कम्प्यूटर की शिक्षा प्राप्त करके सैकड़ों बच्चे का कैम्पस सेलेक्शन हो चुका है और वे निजी व अन्य संस्थानों में अपनी सेवा देकर स्वावलंबी बन चुके हैं । उन्होने प्रशिक्षणार्थियों से उनके उज्जवल भविष्य की कामना की एवं सभी प्रशिक्षण प्राप्त करने प्रशिक्षु युवक एवं युवतियों क़ो इस कोर्स का उपयोग करने की बात कही ।
इस मौक़े पर संस्थान कॆ एलएस श्रवण कुमार , जितेंद्र कुमार , अश्विनी गुप्ता प्रशिक्षु प्रतिभागी काजल कुमारी, तनीषा कुमारी , काजल कुमारी , अयन्का , खुशी , राधा , सुप्रिया सोनाली , चन्दन , महेश आदि मौजूद थे ।
Post a Comment
Blogger Facebook