भारतीय पत्रकार महासभा के उपाध्यक्ष को एक अस्पताल संचालक व उनके पुत्र ने अस्पताल के खिलाफ कार्यवाही करने पर जान से मारने की धमकी भरा फोन किया जिसका ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है
मामला जनपद हापुड़ का है जहां एक अस्पताल अन्नूर इमदादी दारुशिफा मजीद पूरा हापुड़ में संचालित है जिसकी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कयूम सिद्धकी ने आरटीआई के जरिए उसके लाइसेंस की जानकारी मांगी बार-बार शिकायत करने पर अस्पताल संचालक व उसका पुत्र भड़क गए दिन प्रतिदिन नई-नई प्रकार की शिकायतें होने पर अस्पताल के मालिक के पुत्र ने दिनांक 4/7/19 को मोबाइल नव० 9927112646 से कयूम सिद्दीकी को करीब 1:00 बजे धमकी भरा फोन किया जिसमें उन्होंने वादी को भुगत लेने व जान से मारने की धमकी देते हुए अपनी शिकायतों को वापस लेने को कहा वादी ने जिसकी शिकायत तुरंत कोतवाली पुलिस हापुड़ को लिखित तहरीर देकर की। अगले रोज उन्होंने एक शिकायती पत्र एसपी महोदय हापुड़ को भी दिया एवं कार्यवाही की मांग करते हुए अपनी जान माल की सुरक्षा के साथ साथ आरोपी पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग की
मामला जनपद हापुड़ का है जहां एक अस्पताल अन्नूर इमदादी दारुशिफा मजीद पूरा हापुड़ में संचालित है जिसकी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कयूम सिद्धकी ने आरटीआई के जरिए उसके लाइसेंस की जानकारी मांगी बार-बार शिकायत करने पर अस्पताल संचालक व उसका पुत्र भड़क गए दिन प्रतिदिन नई-नई प्रकार की शिकायतें होने पर अस्पताल के मालिक के पुत्र ने दिनांक 4/7/19 को मोबाइल नव० 9927112646 से कयूम सिद्दीकी को करीब 1:00 बजे धमकी भरा फोन किया जिसमें उन्होंने वादी को भुगत लेने व जान से मारने की धमकी देते हुए अपनी शिकायतों को वापस लेने को कहा वादी ने जिसकी शिकायत तुरंत कोतवाली पुलिस हापुड़ को लिखित तहरीर देकर की। अगले रोज उन्होंने एक शिकायती पत्र एसपी महोदय हापुड़ को भी दिया एवं कार्यवाही की मांग करते हुए अपनी जान माल की सुरक्षा के साथ साथ आरोपी पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग की
Post a Comment
Blogger Facebook