मनपा में प्रथम बार पाचों प्रभाग समिति में महिला राज।
भिवंडी। एम हुसेन ।भिवंडी निजामपूर शहर महानगर पालिका के पांच प्रभाग समिती सभापति का कार्यकाल समाप्त होने के बाद कोकण आयुक्त डॉ.जगदीश पाटील के आदेशानुसार मंगलवार को प्रभाग समिति सभापति का चुुनाव निर्विरोध संपन्न हुआ है। कोकण आयुुक्त ने इस चुनाव के लिए पालघर जिलाधिकारी डॉ.कैलास शिंदे को पीठासीन अधिकारी के रूप में नियुुक्त किया था। इनकी अध्यक्षता में होने वाले सभापति चुनाव के लिए पांचों प्रभाग समिति महिलाओं की निर्वविरोध निर्वाचित होने के बाद भिवंडी मनपा में महिला राज शुरु हो गया है।
जिसमें प्रभाग समिति क्र.१ के सभापति पद पर श्रीमती नमरा औरंगजेब अंसारी (कांग्रेस ), प्रभाग समिति क्र.२ के सभापति पद पर श्रीमती रजिया नासिर खान (कांग्रेस ), प्रभाग समिति क्र.३ के सभापति पद पर श्रीमती पद्मा भुमेश कल्याडपु (भाजपा ) ,प्रभाग समिति क्र.४ के सभापति पद पर श्रीमती राबिया मकबूल हसन खान (कांग्रेस ) तथा प्रभाग समिति क्र.५ के सभापति पद पर श्रीमती शाकिराबानो इम्तियाज अहमद शेख (कांग्रेस ) की सभापति पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुई हैं । उक्त चुनाव प्रक्रिया सुबह ११ बजे शुरु की गई थी। इसी दरम्यान अन्य कोई भी नामांकन प्राप्त नहीं हुआ। जिसकारण पीठासीन अधिकारी डॉ.कैलास शिंदे ने सभापति पद पर नियुक्ति की घोषणा की। सभापति पद पर हुई नियुक्ति की घोषणा होने के बाद सभी नवनिर्वाचित सभापति का पीठासीन अधिकारी डॉ.कैलाश शिंदे ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। उक्त अवसर पर पालघर उपजिलाधिकारी किरण महाजन,जिला प्रशासन अधिकारी श्रीमती स्नेहल विसपुते,भिवंडी मनपा उपायुक्त दीपक कुरलेकर ,नगरसचिव डॉ.सुनील भालेराव,जनसंपर्क अधिकारी मिलिंद पलसुले,हर्ष कोरडे ,तुषार भालेकर आदि अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। इसी प्रकार आज की होने वाली महासभा में विरोधी पक्ष नेता के पद पर यशवंत टावरे, सभागृह नेता के पद पर प्रशांत लाड तथा भाजपा गटनेता के पद पर हनुमान चौधरी को नियुक्त किया गया है।
भिवंडी। एम हुसेन ।भिवंडी निजामपूर शहर महानगर पालिका के पांच प्रभाग समिती सभापति का कार्यकाल समाप्त होने के बाद कोकण आयुक्त डॉ.जगदीश पाटील के आदेशानुसार मंगलवार को प्रभाग समिति सभापति का चुुनाव निर्विरोध संपन्न हुआ है। कोकण आयुुक्त ने इस चुनाव के लिए पालघर जिलाधिकारी डॉ.कैलास शिंदे को पीठासीन अधिकारी के रूप में नियुुक्त किया था। इनकी अध्यक्षता में होने वाले सभापति चुनाव के लिए पांचों प्रभाग समिति महिलाओं की निर्वविरोध निर्वाचित होने के बाद भिवंडी मनपा में महिला राज शुरु हो गया है।
जिसमें प्रभाग समिति क्र.१ के सभापति पद पर श्रीमती नमरा औरंगजेब अंसारी (कांग्रेस ), प्रभाग समिति क्र.२ के सभापति पद पर श्रीमती रजिया नासिर खान (कांग्रेस ), प्रभाग समिति क्र.३ के सभापति पद पर श्रीमती पद्मा भुमेश कल्याडपु (भाजपा ) ,प्रभाग समिति क्र.४ के सभापति पद पर श्रीमती राबिया मकबूल हसन खान (कांग्रेस ) तथा प्रभाग समिति क्र.५ के सभापति पद पर श्रीमती शाकिराबानो इम्तियाज अहमद शेख (कांग्रेस ) की सभापति पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुई हैं । उक्त चुनाव प्रक्रिया सुबह ११ बजे शुरु की गई थी। इसी दरम्यान अन्य कोई भी नामांकन प्राप्त नहीं हुआ। जिसकारण पीठासीन अधिकारी डॉ.कैलास शिंदे ने सभापति पद पर नियुक्ति की घोषणा की। सभापति पद पर हुई नियुक्ति की घोषणा होने के बाद सभी नवनिर्वाचित सभापति का पीठासीन अधिकारी डॉ.कैलाश शिंदे ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। उक्त अवसर पर पालघर उपजिलाधिकारी किरण महाजन,जिला प्रशासन अधिकारी श्रीमती स्नेहल विसपुते,भिवंडी मनपा उपायुक्त दीपक कुरलेकर ,नगरसचिव डॉ.सुनील भालेराव,जनसंपर्क अधिकारी मिलिंद पलसुले,हर्ष कोरडे ,तुषार भालेकर आदि अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। इसी प्रकार आज की होने वाली महासभा में विरोधी पक्ष नेता के पद पर यशवंत टावरे, सभागृह नेता के पद पर प्रशांत लाड तथा भाजपा गटनेता के पद पर हनुमान चौधरी को नियुक्त किया गया है।
Post a Comment
Blogger Facebook