Ads (728x90)

विदेशों में गायब भारतीय नागरिकों की खोज एवं उनकी सुरक्षा के लिये सरकार कटिबद्ध

 भिवंडी। एम हुसेन । भिवंडी से टूरिस्ट वीजा पर दुबई जानेे वाली  एक महिला वहां से गायब हो गई है जिसके खोजने के लिये भाजपा के भिवंडी लोकसभा सांसद कपिल पाटील के पत्र को विदेश मंत्री एस.जयशंकर द्वारा गंभीरता से लेने के कारण विदेश मंत्रालय द्वारा उसके खोजने की कार्रवाई शुरू थी कि उसी समय दुबई से उसके ओमान जाने की जानकारी प्राप्त हुुई। जिसके बाद विदेश मंत्रालय द्वारा ओमान से उसे भिवंडी वापस लाने का प्रयास शुरू कर दिया गया है। लोकसभा में सांसद कपिल पाटील के प्रश्न का उत्तर देते हुये विदेश मंत्री एस.जयशंकर ने बताया कि उसे भारत लाने का प्रयास किया जा रहा है।
    बतादें कि भिवंडी के नदीनाका की रहने वाली नूरजहां गुलाम खान टूरिस्ट वीजा पर दुबई गई थी, मोबाइल पर बार-बार संपर्क करने पर भी जब उनसे बात नहीं हुई तो दुबई से गायब होने की आशंका के चलते उनके परिवार वालों ने सांसद कपिल पाटील से भेंट कर उनके खोजने की मांग की थी। जिसके लिये सांसद कपिल पाटील ने एक जुलाई को विदेश मंत्री एस.जयशंकर को पत्र लिखकर विदेश मंत्रालय द्वारा नूरजहां खान को दुबई में खोजने की मांग किया था, कपिल पाटील के पत्र को गंभीरता से लेते हुये विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने दुबई में उसकी खोज करवाई और सुरक्षा विभाग से उसके बारे में जानकारी भी लिया। जिसके बाद पता चला कि दुबई से वह ओमान चली गई है। विदेश मंत्री एस.जयशंकर ने जिसकी जानकारी चार जुलाई को पत्र द्वारा सांसद कपिल पाटील को दिया था। विदेश मंत्री ने नूरजहां खान के ओमान में रहने के बारे में उसके परिवार द्वारा अन्य जानकारी उपलब्ध कराने के लिये कहा था। सांसद कपिल पाटील के माध्यम से उसके परिवार वालों ने ओमान का उसका पता एवं मोबाइल नंबर आदि 14 जुलाई को ही विदेश मंत्रालय को उपलब्ध करा दिया था। इस प्रकरण में सांसद कपिल पाटील द्वारा लोकसभा में किये गये प्रश्न का उत्तर देते हुये विदेश मंत्री एस.जयशंकर ने बताया कि नूरजहां खान को ओमान से भारत लाने का प्रयास विदेश मंत्रालय द्वारा किया जा रहा है। उस समय विदेश मंत्री एस.जयशंकर ने यह भी आश्वासन दिया है कि विदेशों से गायब भारतीय नागरिकों की खोज एवं उनकी सुरक्षा के लिये सरकार कटिबद्ध है| 

Post a Comment

Blogger