Ads (728x90)

भिवंडी। एम हुसेन ।मुरबाड क्षेत्र सरलगांव के वडवली स्थित आर.के.विद्या प्रसारक के कला,वाणिज्य एवं विज्ञान महाविद्यालय में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन करके महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा नागरिकों को जागरूक करने के लिये पौधा जुलुस निकाला गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं द्वारा महाविद्यालय परिसर में 101 पौधा लगाकर उसकी सुरक्षा का संकल्प लिया गया।
   पौधारोपण का उद्देश्य बताते हुये महाविद्यालय के प्राचार्य विलास शेजुल सर ने कहा कि पेड़ो की अंधाधुंध कटाई के कारण उसका बुरा प्रभाव वातावरण पर पड़ रहा है। जिसका प्रभाव मानव जीवन सहित समस्त जीव-जंतुओं पर पड़ रहा है। पर्यावरण का संतुलन बनाये रखने के लिये देश के प्रत्येक नागरिकों का कर्तव्य है कि वह पौधारोपण जरूर करें। उन्होंने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा के लिये पौधारोपण अत्यंत आवश्यक है, इस अवसर पर प्रो. नीता भास्कर कोंडलेके ,प्रो. संगीता हरि दुर्गे, प्रो. एकनाथ सपाटे,कृष्णा डोंगरे,योगेश चौधरी,रंजना लिहे,नारायण डोंगरे एवं उज्वला गाडगे एवं महाविद्यालय के शिक्षकेत्तर कर्मचारियों सहित भारी संख्या में महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित थीं।   

Post a Comment

Blogger