Ads (728x90)

-बीडीओ कॆ आश्वासन कॆ बाद क़रीब 5घंटे कॆ बाद हटाया गया सड़क जाम 
-बीडीओ ने कहा वजीरगंज बाज़ार क़ो अतिक्रमणमुक्त करते हुए जर्जर सड़क एवं नाली की समस्या क़ा होगा स्थायी समाधान 

सिटी रिपोर्टर /वजीरगंज (गया) गया- राजगीर राष्ट्रीय उच्च मार्ग 82 कॆ वजीरगंज बाज़ार की सड़क एकदम जर्जर रहने एवं नाली की समस्या तथा लोगों द्वारा अतिक्रमण कर लिए जाने एवं विभागीय पदाधिकारियों की असहयोगात्मक रवैए  कॆ विरुद्ध  सोमवार क़ो वजीरगंज बाज़ार कॆ सुमन मार्केट कॆ समीप वजीरगंज कॆ दुकानदारों ने सड़क जाम कर अविलंब सड़क मरम्मती कॆ साथ साथ कीचड़ और धूल की समस्या क़ा स्थायी समाधान निकालने की मांग प्रशासन से की ।
  सुबह नौ बजे से वजीरगंज कॆ दुकानदारों ने गया-राजगीर बौद्ध सर्किट की सड़क क़ो वजीरगंज बाज़ार कॆ सुमन गेस्ट हाउस कॆ सामने सड़क जाम कर यातायात कों अवरुद्ध कर दिया । जाम कॆ कारण छोटे बडे़ वाहनों की लंबी कतारें लग गई , जिससे यात्रियों को काफी कठिनाइयों क़ा सामना करना  पड़ा ।
  क़रीब 12 बजे कॆ बाद बीडीओ आनंद प्रकाश कॆ आश्वासन कॆ बाद सड़क जाम को सामान्य किया गया ।
  वजीरगंज कॆ दुकानदारों कॆ एक प्रतिनिधि मंडल कॆ सदस्यों ने बीडीओ कार्यालय में जर्जर सड़क , नाली की समस्या एवं अतिक्रमणकारियों पर शिकंजा कसते हुए अविलंब समाधान निकालने की मांग की है ।

Post a Comment

Blogger
  1. Gadget is sometimes referred to as a gizmos. A gadget is a small tool such as a machine that a particular function. Nowadays there is no work that is done without the assistance of the machine. There is not a single activity where the machine does not have to be used. Gadgets are simplified our life and also made them more comfortable and luxurious. Today we use various electronic gadgets in our daily. It made our life so simplified https://hs.news/ursula-von-der-leyen-elected-first-female-european-commission-president/

    ReplyDelete