Ads (728x90)

पंचायती राज विभाग के अन्तर्गत बिहार ग्राम स्वराज योजना सोसाइटी के तत्वावधान में वजीरगंज प्रखण्ड के सभी ग्राम पंचायत के माननीय मुखिया एवं पंचायत सचिव को ग्राम पंचायत विकास योजना एवं पंचायत अवार्ड विषय पर दो दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण का समापन  पंचायत सरकार भवन, तरवा  में किया गया।
प्रखण्ड विकास पदाधिकारी आनंद प्रकाश ने प्रशिक्षण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि  ग्राम पंचायत विकास योजना की अवधारणा से पंचायत का विकास संभव है। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत के विकास में  मुखिया की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। इसके लिए ससमय सरकार द्वारा जारी निर्देश पर ध्यान देने की जरूरत है । मुखिया जी अपने अपने ग्राम पंचायत के विकास के लिए सभी लाईन डिपार्टमेंट से संबंधित व अनुसूची 11 में उल्लेखित सभी 29 विषय की सभी योजनाओं का समावेश करना आवश्यक है। 2 अक्तूबर से 31 दिसम्बर तक चलने वाले इस अभियान को आप सभी मिलकर सफल बनाने का आहवान किया । इस मौके पर आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में वजीरगंज प्रखण्ड के 19 पंचायत के मुखिया और पंचायत सचिव उपस्थित हुए। तथा प्रशिक्षण देने वाले प्रखण्ड परियोजना प्रबंधक कुमार राहुल, सुमित कुमार राव, अंजुम शाहीन, राजीव रंजन मौजूद थे ।

Post a Comment

Blogger