Ads (728x90)

भिवंडी। एम हुसेन ।बडी बहन के मोबाईलपर पबजी गेमसहित युट्यूबपर विविध गेम खेलने से नेट पॅक खत्म होने पर छोटे भाई को बहन द्वारा डांटने पर छोटा  भाई के घर छोडकर फरार होने की घटना नेहरूनगर ,नवीबस्ती स्थित घटित हुई है।पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार आलम हकीम खान ( १४ )नामक  छोटा भाई अपनी बडी बहन फौजिया खान ( १९ ) के मोबाइल पर पबजी गेमसहित अलग अलग गेम खेलकर मोबाईल  नेट पॅक खत्म कर दिया था। जिसकारण नाराज फौजिया ने भाई आलम को बडबडाई  और डांट लगाई। जिससे नाराज  आलम  घर छैडकर फरार हो गया है।जिसे परिजनों ने चारों ओर बहुत तलाश किया परंतु वह कहीं नहीं मिला। जिसके न मिलने के कारण उसके  अपहरण का मामला  शहर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराया गया है। उक्त मामले की विस्तृत जांच कर रहे जांच अधिकारी पुलिस उपनिरीक्षक हनीफ शेख द्वारा संपर्क करने पर  लापता  आलम  परभणी ( परतूर ) स्थित वह अपने मामा के घर आया है ऐसी जानकारी दी। जिसे उसके दादा मंगलवार को भिवंडी में लेकर आने वाले हैं इस प्रकार की जानकारी उन्होंने दी है।         

Post a Comment

Blogger