Ads (728x90)

संवाददाता, भिवंडी । भिवंडी निजामपुर शहर महानगरपालिका क्षेत्र अंर्तगत स्वं.राजीव गांधी उडान पुल का स्लैब गिरने व बड़े बड़े गड्ढों के कारण जर्जर स्थिति में है। वहीं पर भिवंडी मनपा प्रशासन व भिवंडी यातायात पुलिस द्वारा उड़ान पुल पर भारी वाहनों के लिए आवागमन बंद कर दिया गया है। जिसके कारण वंजारपट्टी नाका से कल्याण नाका तक हमेशा यातायात बाधित रहती है। इस समस्या से मुक्ति पाने तथा पुल की‌ दुरूस्ती हेतु भिवंडी मनपा महापौर जावेद दलवी ने राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडवणीस को ज्ञापन देकर  मांग किया था कि तत्काल प्रभाव से
स्वं.राजीव गांधी उड़ान पुल की‌ दुरूस्ती एमएम आरडीए को निधि उपलब्ध करवाकर करवाया जाए। ताकि पुल मजबूत हो सके व यातायात पुन: शुरू किया जा सके।  महापौर जावेद दलवी की मांग पर मुख्यमंत्री ने गंभीरता से लेते हुए उड़ान पुल को संपूर्ण दुरुस्ती के लिए लगभग ६ करोड़ ७३ हजार २१० रुपये एम एम आरडीए को निधि मंजूर किए जाने की जानकारी महानगर पालिका प्रशासन द्वारा प्राप्त हुई है।
    गौरतलब हो कि पुराना मुंबई आग्रा रोड पर महानगरपालिका ने मुंबई महानगर प्रदेश विकास प्राधिकरण के सहयोग से वर्ष २००६ में स्वं. राजीव गांधी उड़ान पुल का निर्माण किया था। किंतु उड़ान‌ पुल की देखरेख करने के लिए मनपा प्रशासन द्वारा कोई अधिकारी ,कर्मचारी नियुक्त नहीं होने के कारण पुल जर्जर हो गया है । जिसके कारण गत वर्ष इस उड़ान पुल का स्लैब भी गिर गया था , वहीं पर इस वर्ष अधिक बरसात होने के कारण उड़ान पुल‌ पर बड़े बड़े गड्ढे हो जाने के कारण भारी वाहनों के लिए आवागमन बंद कर दिया गया है। भिवंडी मनपा प्रशासन द्वारा उक्त उड़ान पुल को मुंबई वी.जे. टी. आय या संस्था द्वारा स्ट्रक्चरल ऑडिट करवाया गया है। जिससे भविष्य में इस उड़ान पुल के कारण कोई अप्रिय घटना  घटित ना हो इसलिए इस पुल की दुरूस्ती करना नितांत आवश्यक है तथा कल्याण रोड पर एम एम आरडीए द्वारा निर्माणाधीन उड़ान पुल को भी स्व. राजीव गांधी उड़ान पुल से जोड़ा जा रहा है। जिसके कारण इस पुल पर यातायात का भी भार बढेगा। महापौर जावेद दलवी की मांग को गंभीरता से लेते हुए शासन द्वारा इस पुल की दुरुस्ती के लिए ६ करोड़ रुपये एम एम आरडीए को निधि मंजूर कराया गया है। उक्त प्रकार की जानकारी एम एम आर डीए
अधीक्षक अभियंता आ. प. नागरगोणजे ने दिया है। तथा मंजूरी का पत्र भिवंडी मनपा आयुक्त व महापौर को भेज दिया गया है।


Post a Comment

Blogger