Ads (728x90)

 भिवंडी। एम हुसेन ।लगभग एक सप्ताह तक  बारिश बंद होने के बाद भिवंडी शहर सहित आसपास के इलाकों में जोरदार बारिश हुई है। रात से ही शुरू हुई बारिश बुधवार को दिनभर चलती रही, दोपहर लगभग तीन बजे के बाद हुई जोरदार बारिश के कारण शहर के दर्जनों निचले इलाके फिर जलमग्न हो गये हैं, बारिश का पानी सड़कों पर भर जाने के कारण कल्याण रोड, कमला होटल,नजराना कंपाउंड, गोपाल नगर, रावजीनगर,शास्त्री नगर,गैबीनगर, म्हाडा कालोनी,नदी नाका,दरगाह रोड, ईदगाह रोड, अंजुरफाटा,बालाजी नगर,७२ गाला,आजमी नगर, कामतघर,तीन बत्ती चौक,शिवाजी नगर भाजी मार्केट, वंजारपट्टी नाका,रांजनोली चौक,नारपोली एवं शेलार सहित अन्य इलाकों में पानी भरने या कारण जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है तथा तायात बााधित होने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा है। इसी प्रकार मुंबई-नासिक राष्ट्रीय महामार्ग पर यातायात बाधित हो गई थी।महामार्ग पर यातायात बाधित होने से वाहनों की गति काफी धीमी हो गई थी। कई निचले इलाकों में पानी भर जाने के कारण बिजली आपूर्ति करने वाली टोरेंट पावर कंपनी द्वारा कई इलाकों की बिजली आपूर्ति खंडित  कर दी गई थी।
      लगभग एक सप्ताह बाद हुई इस जोरदार बारिश से निचले इलाके में रहने वाले लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है वहीं  ग्रामीण इलाके के किसानों को काफी राहत मिली है। नालों की सफाई न होने के कारण नाले का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा था शहर के तीनबत्ती बाज़ार,भाजी मार्केट, निजामपुरा,कनेरी,कमला होटल,नारपोली,पद्मानगर,शिवाजी नगर भाजी मार्केट,नजराना कंपाउंड सहित जहां शहर के दर्जनों इलाकों में पानी भर गया था वहीं भिवंडी-वाड़ा रोड स्थित नदीनाका एवं रफीक कंपाउंड सहित अन्य इलाकों में पानी भर गया था। शेलार ग्राम पंचायत में नालों की सफाई न होने के कारण वहां के डाइंग एवं साइजिंग कंपनियों से निकलने वाला दूषित पानी सड़क पर बह रहा था। शेलार गांव के पास सड़क पर लगभग तीन फ़िट तक पानी भरा हुआ था। सड़क पर पानी भरने के कारण भिवंडी-वाड़ा रोड पर यातायात भी बाधित रही जिसके कारण लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। रफीक कंपाउंड के सैकड़ों घरों में एक बार फिर पानी भर जाने के कारण वहां के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा इस प्रकार की भिवंडी वासियों को उठानी पडी है जिससे बारिश ने भिवंडी मनपा प्रशासन की साफ सफाई की पोल खोल दी है। 
       

Post a Comment

Blogger