Ads (728x90)

बसरेहर विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत वजीरपुर मजरा पत्ताप पुरा में बना पंचायत घर जिसमें सालों से नहीं कराई गई खुली बैठक और नहीं कराई साफ सफाई ग्रामीणों को अपने अधिकार के लिए लगाने पड़ते विकास खंड कार्यालय के चक्कर ग्रामीण विपक्षी प्रधान प्रत्याशी भगत सिंह ने बताया इस पंचायत घर में 4 साल बीत गए नहीं खुली बैठक कराई गई नहीं पंचायत घर का ताला खुला जो उसकी साफ सफाई हो जाती जो खुली बैठक में ग्रामीणों को जानकारी हो सकती थी और प्रधान के घर जो अधिकारी आता वहां से ही वापस लौट जाता ग्रामीण राजीव कुमार ने बताया पंचायत घर के अंदर और आस-पास गंदगी से भरमार पड़े इसकी कोई सफाई नहीं हुई ग्रामीण मेहताब सिंह यादव ने बताया जब से पंचायत घर बना तब से लेकर अभी तक सचिव को देखा ही नहीं और ना ही आता जिसकी मुनादी कराकर खुली मीटिंग नहीं कराई गई ग्रामीण सत्येंद्र यादव ने बताया इस ग्राम पंचायत में 4 साल से कोई कार्य नहीं किया गया यश में मौजूद प्रधान पति महावीर सिंह यादव और सचिव हृदेश नारायण ने बताया पंचायत भवन में जगह न होने के कारण पास में बने प्राथमिक विद्यालय कराई गई थी

Post a Comment

Blogger