Ads (728x90)

भिवंडी ।एम हुसेन ।हाईस्कूल में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होने वाले मेघावी छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए भिवंडी तालुका के खोणी ग्रामपंचायत कार्यालय में सरपंच श्रीमती नाजमीन अल्ताफ शेख की अध्यक्षता में  पढेगा इंडिया बढेगा इंडिया के उपलक्ष्य में  एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। उक्त कार्यक्रम में अपना मनोगत व्यक्त करते हुए सरपंच श्रीमती नाजमीन अल्ताफ शेख, प्रसिद्ध समाजसेवक अल्ताफ शेख, अरफात शेख अध्यक्ष भिवंडी सपा ने कहा कि निजी स्कूलों की अपेक्षा ग्रामीण क्षेत्रों में जिला परिषद व पंचायत समिति द्वारा संचालित स्कूलों में मेघावी छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम का शुभारंभ करके हाईस्कूल में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होने वाले मेघावी छात्रों को प्रोत्साहित करने की कोशिश की गई है। हम लोग यही चाहते हैं कि ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चे भी पढेगा इंडिया बढेगा इंडिया का हिस्सा बन सकें। इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी छात्रों को विभिन्न प्रकार का उपहार देकर उन्हें प्रोत्साहित किया गया। उक्त अवसर पर उप सरपंच सऊद अबुलजैश शेख, राम जगन्नाथ म्हसके ग्राम विकास अधिकारी खोणी, सोहराब खान उपाध्यक्ष भिवंडी शहर जिला कांग्रेस कमेटी, श्रीमती समीना नईम शेख जि परिषद सदस्या, अशोक रावजी घरत जि. प. सदस्य, शैलेश सावलाराम शिंगोले, सुहेल नवाब बैग, श्रीमती हमीदा इस्माईल मोमिन, श्रीमती अफसाना मंजूर शेख, श्रीमती मुमताज शकील शेख, जवाहर कमल मंडल, श्रीमती मेघा उत्तम म्हात्रे, श्रीमती सुनंदा संतोष मुकादम, श्रीमती कोमल किशोर शिंगोले, संदेश चंद्रकांत पाटिल,मोहन पांडुरंग बागल, इमरान अहमद शेख सहित सभी ग्रामपंचायत सदस्य व डॉ इंतेखाब, फिरोज खान, मौजदार खान, अकील खान आदि स्थानीय गणमान्य लोग व अभिभावक भारी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम का सूत्रसंचालन सिद्दीक भावे ने किया।

Post a Comment

Blogger