संवाददाता,भिवंडी।भिवंडी तालुका के पडघा पुलिस स्टेशन सीमातर्गत वाशेरे स्थित अंतरिक्ष गोडाउन की खिडकी का शीशा व दरवाजा तोडकर ८ जुलाई को रात में अज्ञात चोरों ने गोडाउन में प्रवेश कर के २५ लाख ८५ हजार ८३६ रुपये कीमत का स्पायकर कंपनी का जीन्स , टी शर्ट, जैकेट, शर्ट इस प्रकार गार्मेंट माल अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर फरार होने की घटना घटित हुई थी । उक्त चोरी प्रकरण में पडघा पुलिस स्टेशन ने आपराधिक मामला दर्ज कर लिया था ।उक्त मामले की विस्तृत जांच वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुरेश मनोरे के मार्गदर्शन में पुलिस उप निरीक्षक विजय सुर्वे ने अपने पुलिस पथक के साथ कर के संदीप अनंता दलवी १९ निवासी देवरूग ,निकेश जनार्दन पाटिल १८ निवासी आमणे ,प्रशांत गजानन केणे २३ निवासी कोढेरी ,रंजीत विश्वनाथ पाटिल १९ निवासी देवरूग ,आकाश बालाराम जाधव २९ निवासी धुलखाडी को गिरफ्तार कर लिया है ।इनके पास से चोरी किया गया माल में से १० लाख रुपये का माल बरामद कियाहै ।उक्त सभी आरोपियों को बुधवार को भिवंडी न्यायालय में पेश किया जिसे मा न्यायालय ने २२ जुलाई तक पुलिस हिरासत रखने का आदेश दिया है ।
Post a Comment
Blogger Facebook