Ads (728x90)

-वजीरगंज में चंद्रशेखर आजाद एव बाल गंगाधर तिलक की जयंती पर  किड्स केयर प्ले स्कुल में स्वतंत्रता सेनानियों क़ा नाम लिखो प्रतियोगिता क़ा आयोजन

वजीरगंज (गया )भारत कॆ महान क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानी एव समाज सुधारक बाल गंगाधर तिलक एवं  चंद्रशेखर आजाद की जयंती कॆ अवसर पर मंगलवार क़ो वजीरगंज कॆ दखिनगाँव स्थित किड्स केयर प्ले स्कुल कॆ बच्चों कॆ बीच ' स्वतंत्रता सेनानी क़ा नाम लिखो प्रतियोगिता क़ा आयोजन विद्यालय निदेशक पंकज कुमार उर्फ संजय कुमार कॆ निर्देशन में किया गया ।  कार्यक्रम की शुरुआत में विद्यालय परिवार द्वारा सर्वप्रथम  दोनों महान महापुरुषों की तस्वीर पर माल्यार्पण  कर इन दोनों विभूतियों कॆ बारे में विस्तार से चर्चा के बाद बच्चों ने इन महान स्वतंत्रता सेनानियों कॆ बताए गए सत्मार्ग पर चलने क़ा आह्वान किया । निदेशक पंकज कुमार ने बच्चों , शिक्षकों एव अभिभावकों क़ो संबोधित करते हुए कहा कि भारत की आजादी दिलाने वाले महान विभूतियों क़ो हमलोग भूलते जा रहे हैं । लेकिन इनके बलिदानों से हमें सबक लेने की जरूरत है और सरकार क़ो चाहिए कि महापुरुषों कॆ जनम दिवस एव शहादत दिवस राष्ट्रीय पर्व कॆ रुप में मनाया जाय । सरकारी तौर पर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजन कराने की आवश्यकता है , ताकि  इनकी जीवनी एव  बलिदान पर युवा पीढी कुछ सीख सके।
 प्रतियोगिता में शामिल कुल 30 बच्चों में से प्रथम सृष्टि प्रकाश , द्वितीय अनन्या कुमारी एव तृतीय  हर्ष राज क़ो विशेष पुरस्कार सहित प्रतियोगिता में शामिल  सभी बच्चों क़ो निदेशक ने पाठ्य सामग्री पुरस्कृत कर सम्मनित किया  । प्रतियोगिता कॆ टॉप टेन में  शिवम कुमार,  कनिष्क , सावंत राज ,  तनु प्रिया , आयुष आनंद,  अरनव कांत,  राज वर्मा एव दीपराज ने अपना स्थान बनाया । इस मौक़े पर विद्यालय कॆ शिक्षक अंजनी कुमारी , ज्योति कुमारी , काजल कुमारी , नेहा आरा , खुशबू कुमारी , नीतू देवी , हर्षिता आदि सहित विद्यालय कॆ सभई बच्चे केयर टेकर दीदी व कई अभिभावक गण मौजुद थे ।
   दूसरी ओर प्रखण्ड कॆ स्वतंत्रता सेनानी क्लब,  विशुनपुर में संस्थान कॆ सचिव शंभू शरण सिंह एव मध्य विद्यालय दखिनगाँव में प्रधानाध्यापक कृष्ण कुमार कॆ देखरेख में ग्रामीणों एव स्कूली बच्चों कॆ बीच भारत कॆ दो महान विभूतियों की जयंती कॆ अवसर पर एक समारोह क़ा आयोजन कर इनकॆ  जीवन गाथाओं पर चर्चा कर इनके बताए गए मार्गों पर चलने क़ा आह्वान किया गया ।


Post a Comment

Blogger