Ads (728x90)

26 जून 2019 से लापता था युवक पुलिस के सामने थी बड़ी चुनौती युवक को अपरहण पर छैला की फलौदी की की गई थी बाद कोतवाली में दर्ज भी हुआ था मुकदमा पुलिस ने 1 हफ्ते में ही गायब युवक का लगा सुराग सामने आई जो बाद उससे पुलिस भी है हैरान
राठ में पुलिस ने लापता हुए किसान को बरामद कर,किया मामले का पर्दाफाश, मामला हमीरपुर जनपद के राठ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अकौना है। जहां छाया पुत्री मंगलसिंह ने दिनाँक 26/06/2019 को कोतवाली राठ में मलखान सिंह पुत्र रामदुलारे निवासी सैदपुर राठ व पुष्पेंद्र सोनी पुत्र छोटेलाल के विरुद्ध अपने पिता मंगलसिंह के अपहरण का मामला दर्ज कराया था, वादिया छाया की 30 जून को शादी होना शुनिश्चित थी, जिस पर पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने  मामले को संज्ञान में लेकर अपह्रत हुए किसान की बरामदगी के निर्देश राठ पुलिस को दिये थे,  जिसको पुलिस ने बरामद कर आज मीडिया के समक्ष पेश किया,  सी ओ राठ ने बताया कि उक्त किसान मंगल सिंह स्यवं ही पारिवारिक परिस्थितियों के वश व अपनी पुत्री छाया व रीता के बहकावे में योजनाबद्ध तरीके से खुद ही गायब हो गया था,  उन्होंने बताया कि, उक्त प्रकरण में अपहरण की झूठी योजना बनाने में सम्मिलित लोगों के विरुद्ध भी कार्यवाही की जाएगी
 यह मामला पुलिस की लिए सरदर्द बना हुआ था और इस मामले को काफी उछाला भी गया था लेकिन इसकी साजिश रचने वाले अब खुद हैं पुलिस की निगाहों में क्षेत्राधिकारी ने कहा साजिश रचने वाले भी नहीं बच पाएंगे अब पुलिस को गुमराह करने व षडयंत्र रचने का मामला होगा दर्ज
byte.....क्षेत्र अधिकारी शुभ सुचित ..........
 जिला संवाददाता रिजवान उद्दीन मौदहा जिला हमीरपुर

Post a Comment

Blogger